---Advertisement---

क्रिकेट

हार्दिक पर सवाल उठाने वालों पर भड़का दिग्गज, दिल्ली कैपिटल्स को हराने के लिए रोहित को क्यों मिले श्रेय?

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए घर से बाहर पहली जीत दर्ज कर ही ली. लेकिन इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है. कुछ लोग मुंबई को हासिल हुई जीत का श्रेय रोहित शर्मा को दे रहे हैं. जिसे लेकर अब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के फैंस को ही एक नई सच्चाई बता दी है. पढ़ें पूरी खबर …

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार शाम को मुंबई इंडियंस अपनी तय दिख रही हार को जीत में बदल दिया. दरअसल वो मैच जो दिल्ली कैपिटल्स की मुट्ठी में नज़र आ रहा था, वहां मुंबई इंडियंस की किस्मत बदलने में रोहित शर्मा के इशारे को क्रेडिट दिया जा रहा है. मैच में रोहित शर्मा दिल्ली की पारी के दौरान डगआउट में बैठे हुए थे, जहां से उन्होंने एमआई के कोच महेला जयवर्धने को ड्यू से गीली हो चुकी पुरानी गेंद को बदलने और नई गेंद से दोनों बोलिंग एंड पर स्पिन गेंदबाज़ी लगाने की सलाह दी.

रोहित की सलाह से पलटी बाज़ी

नई गेंद से स्पिन लगाने की रोहित की सलाह ने असर भी दिखाया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की विकेट्स का पतझड़ शुरू हुआ और मैच वापस मुंबई की झोली में आ गया. 12 रन से हासिल हुई इस रोमांचक जीत के बाद कुछ लोगों ने इसका श्रेय रोहित शर्मा को दिया. जबकि टीम की कप्तानी और फैसले लेने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के हाथ में थी. इसी बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब खुलकर हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है.

---Advertisement---

हार्दिक के समर्थन में मांजरेकर

ये बात सच है कि रोहित शर्मा ने डगआउट में रहते हुए कोच जयवर्धने से चर्चा की थी. लेकिन मांजरेकर इसके विपरीत मानते हैं कि हार्दिक ने बतौर कप्तान एक सलाह को मानने का जोखिम लिया, इसलिए जीत के क्रेडिट उन्हें भी मिलना चाहिए. मांजरेकर ने कहा, ‘वहां बहुत से लोग होते हैं सुझाव देने के लिए, लेकिन असली बात तो उस इंसान की होती है जो बीच में खड़ा है और जिसे फैसला लेना होता है. हार्दिक ने सुझाव को सुना, ये सबसे बड़ी बात है. अगर आप यहां भी रोहित को क्रेडिट दे रहे हैं और हार्दिक पंड्या को नहीं, तो ये गलत बात होगी. अगर सुझाव फेल हो जाता, तो आप हार्दिक को ही दोष देते.’

---Advertisement---

रोहित की जगह कर्ण को उतारा

एक और बात जो मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक को श्रेय देने की अहम वजह बनती है वो ये है कि मैच के दौरान जब करुण नायर दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे, उस वक्त हार्दिक ने रोहित की जगह कर्ण शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतारा. ये कप्तान हार्दिक का ही फैसला था, जिसके बाद कर्ण ने पूरी तरह से मैच पलट दिया. मैच में कर्ण ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 अहम विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: प्लेऑफ के लिए चेन्नई के सामने लखनऊ की चुनौती, गुरु-चेले की जोड़ी पर रहेंगी सबकी निगाहें

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts