---Advertisement---

 
क्रिकेट

एबी डिविलियर्स को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान, इशारों-इशारों में विराट की टीम पर कसा तंज

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान डिविलियर्स के आईपीएल में खेलने से जुड़ा हुआ है. पढ़ं पूरी खबर..

Sanjay Manjrekar

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. मांजरेकर का मानना है कि एबी डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेला. डिविलियर्स ने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स (उस समय के दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए डेब्यू किया था और तीन सीजन उनके साथ बिताए थे. इसके बाद 2011 के मेगा ऑक्शन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) में शामिल हुए थे और 11 सीजन तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले. उन्होंने 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए. उनके नाम तीन शतक और 40 अर्धशतक दर्ज हैं.

---Advertisement---

IPL में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले 5वें खिलाड़ी

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 251 छक्के लगाए हैं, वो इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. हालांकि, एबी डिविलियर्स अपने करियर में कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके. उन्होंने आरसीबी के लिए 2011 और 2016 में दो फाइनल खेले, लेकिन दोनों बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

---Advertisement---

संजय मांजरेकर ने क्या कहा?

जब मांजरेकर से पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव ‘मिस्टर 360’ के रूप में एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा हां, क्योंकि सूर्यकुमार का मैच जिताने वाला प्रभाव अधिक है. एबी बेहतरीन खिलाड़ी थे. लेकिन एबी की महानता उनके टेस्ट और वनडे प्रदर्शन में दिखती है. टेस्ट में उनका औसत 50 के करीब था. वनडे में भी वह असाधारण थे. लेकिन अगर केवल टी20 क्रिकेट की बात करें, तो मैंने दोनों को बहुत देखा है.”

‘गलत फ्रेचाईजी के लिए खेले डिविलियर्स’- मांजरेकर

मांजरेकर ने आगे कहा, “आईपीएल में एबी डिविलियर्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ. उनकी असली क्षमता का फायदा नहीं लिया गया. उन्होंने गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेला. अगर वह किसी और टीम में होते, तो शायद हम आईपीएल में उनके खेल का असली जादू देख सकते थे.”

आरसीबी के लिए डिविलियर्स का प्रदर्शन शानदार रहा. वह फ्रेंचाइज़ी के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. आरसीबी के लिए खेले 156 मैचों में उन्होंने 4491 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट क्रिकेट के बादशाह, 6 साल बाद भारत लौटा ICC का बड़ा सम्मान!

ये भी पढ़ें:- ICC Awards में भारतीयों का दबदबा, अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिला बड़ा पुरस्कार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.