LSG के मालिक संजीव गोयनका का बड़ा फैसला, टीम का नाम और जर्सी का कलर बदलने का किया ऐलान!
Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम का नाम बदलने जा रहे हैं. अगले सीजन में उनकी टीम नए नाम से जानी जाएगी. इस टीम की जर्सी के कलर भी बदलने की बात चल रही है.

Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है. उनकी टीम अब अगले सीजन एक नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी. इसके साथ ही टीम की जर्सी का कलर भी बदलने वाला है. आईपीएल 2025 में उनकी टीम LSG ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
हालांकि, गोयनका ने LSG नहीं, बल्कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड लीग में उनकी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम बदलने का फैसला किया है. उन्होंने हाल ही में इस फ्रेंचाइजी की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है और टीम के नए मालिक बने हैं.
संजीव गोयनका बदलेंगे टीम का नाम
द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के नए ओनर संजीव गोयनका ने इस टीम का नाम बदलने का फैसला किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, द हंड्रेड लीग के अगले सीजन यानी 2026 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अपने नए नाम मैनचेस्टर सुपर जायंट्स के साथ मैदान पर खेलने उतरेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और डरबन सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने हाल ही में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोयनका की कपंनी RPSG ग्रुप ने गुरुवार 24 जुलाई को 935 करोड़ रुपये में मैनचेस्टर टीम की हिस्सेदारी खरीदा है. वहीं, टीम के नाम के साथ अब इस टीम की जर्सी का कलर भी बदलने की बात चल रही है. इस टीम की जर्सी का कलर अभी काला है, जिसे नीले कलर में बदलने की चर्चा चल रही है.
Manchester Originals to be renamed as Manchester Super Giants from 2026. pic.twitter.com/lwZUTHybay
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 26, 2025
गोयनका की टीम में खेलेंगे जोश बटलर
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले जोश बटलर द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हैं. बटलर के अलावा, इस टीम में फिल सॉल्ट और हेनरिक क्लासेन भी शामिल हैं, जो IPL में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं.