ICC में फिर दिखी भारत की बादशाहत, जानें कौन हैं संजोग गुप्ता जिन्हें बनाया गया नया CEO
Sanjog Gupta New ICC CEO: आईसीसी में एक बार फिर से भारतीयों का जलवा बरकरार नजर आ रहा है. संजोग गुप्ता को आईसीसी का नया सीईओ बनाया गया है. कैसे इस पद की नियुक्ति हुई है और संजोग गुप्ता का अनुभव क्या कहता है जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Sanjog Gupta New ICC CEO: आईसीसी में एक बार फिर से भारत का डंका बज रहा है. जय शाह को बोर्ड का चेयरमैन बनाने के बाद एक और भारतीय की इसमें एंट्री हो चुकी है. संजोग गुप्ता को आईसीसी ने नया सीईओ घोषित किया है. 7 जुलाई 2025 से वो अपने इस पद को संभालेंगे. आईसीसी के लिए वो सातवें सीईओ होंगे. इस एक पद के लिए आईसीसी की तरफ से आवेदन मांगे गए थे और इसमें 25 देशों के 2500 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. इसके बाद 12 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके बाद इन सभी का मूल्यांकन किया गया जिसमें आईसीसी के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा, ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन, SLC के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा और बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया शामिल थे. आखिर में संजोग गुप्ता को आईसीसी की तरफ से इस पद के लिए सही पाया गया और अब वो नई भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
🚨 SANJOG GUPTA – THE NEW ICC CHIEF EXECUTIVE 🚨
– He is an influential figure in Indian Broadcasting for many Decades. pic.twitter.com/HJM1ZbsuYn---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
पत्रकार से लेकर आईसीसी CEO तक का सफर
संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत पक्षकार के तौर पर की थी. मीडिया की कई प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद आज वो इस पद पर पहुंचे हैं. मौजूदा समय की बात करें तो वो जियो स्टोर में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. खेल मीडिया में उनको लगभग 20 साल का अनुभव है. वायाकॉम 18 और स्टार न्यूज जैसी प्रमुख मीडिया हाउस में वो स्पोर्ट्स में कई पदों पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वो साल 2020 में वो डिज्नी और स्टार इंडिया में स्पोर्ट्स के प्रमुख बने. इसके बाद साल 2024 में उन्हें जियो स्टार स्पोर्ट्स का सीईओ बना दिया गया और अब वो आईसीसी के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं.
इसको लेकर क्या बोले जय शाह?
संजोग गुप्ता के नए सीईओ बनने के बाद चेयरमैन जय शाह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे इस बात का ऐसान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का नया सीईओ बनाया गया है. उनके पास खेल को लेकर रणनीति तैयार करने और कॉमरशियलाइजेशन का खासा अनुभव भी है जो कि आईसीसी के लिए काफी अहम साबित होगा. हमारा लक्ष्य क्रिकेट को एक ओलंपिक स्पोर्ट्स बनाने का है ताकि इसे दुनियाभर में पहचान मिल सके.”
ये भी पढ़िए- बर्मिंघम में जीत के बाद मियां भाई ने ये क्या कहा दिया, DSP सिराज का नया VIDEO वायरल