राजस्थान रॉयल्स के रेगुलर कप्तान संजू सैमसन ने बीच आईपीएल सीज़न बड़ा कदम उठाया है. दरअसल संजू ने टूर्नामेंट में बीसीसीआई द्वारा उनकी विकेटकीपिंग पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए बोर्ड के CoE यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू ने सोमवार 31 मार्च को गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है, जहां वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट देंगे.
बीसीसीआई ने लगा रखी है रोक
दरअसल बीसीसीआई से सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टिड संजू सैमसन की फिटनेस पर थोड़ा सस्पेंस है. आईपीएल से पहले संजू सैमसन के दाएं हाथ के अंगूठे की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए आंशिक मंजूरी दी थी. इस मंजूरी में ये शर्त थी कि वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, यही कारण भी है कि संजू अब तक सीज़न में राजस्थान के लिए सिर्फ बतौर बैटर खेलते हुए नज़र आए हैं. पहले 3 मैचों में रियान पराग ने ही राजस्थान की कप्तानी की है.
संजू हुए 100% फिट, वापसी की संभावना
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन की अंगूठे की चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है. यानी अब वो विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं. अगर CoE में मेडिकल एक्सपर्ट्स से उन्हें हरी झंडी मिल जाती है तो वो आईपीएल 2025 के बाकी मैचों में विकेटकीपर के अलावा फिर से कप्तान की जिम्मेदारी संभाले नज़र आ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की मिली-जुली शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में मिली-जुली शुरुआत की है. पहले दो मैचों में हार के बाद उसे गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कांटेदार मैच में जीत हासिल हुई. अब राजस्थान का अगला मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. उसके बाद 9 अप्रैल को राजस्थान की टक्कर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अहमदाबाद में होनी है.
ये भी पढ़ें:- ‘इन्हें जूते मारने चाहिए…’ बाबर आजम की बैटिंग पोजीशन पर बवाल, बासित अली ने दिया विवादित बयान