IPL 2026 ऑक्शन से पहले संजू सैमसन को मिली कप्तानी, इस टूर्नामेंट में बल्ले से दिखाएंगे दम
SMAT 2025: आईपीएल में ट्रेड होने के लेकर लगातार चर्चा में चल रहे संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है. उन्होंने टीम का कप्तान बना दिया गया है, जिसमें उनके भाई भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. किस टूर्नामेंट के लिए उन्हें किस टीम का कप्तान बनाया गया है आइए आपको भी बताते हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों आईपीएल की ट्रेड डील को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आईपीएल के इस आगामी सीजन के लिए वो राजस्थान रॉयल्स नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच उनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एक बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए ये टूर्नामेंट संजू के लिए तैयारी का एक बेहतरीन मौका होगा. उन्हें टूर्नामेंट में किस टीम की कप्तानी का करने का मौका मिल रहा है आइए आपको भी बताते हैं.
🚨 SANJU SAMSON – CAPTAIN OF KERALA IN SYED MUSHTAQ ALI 2025 🚨 pic.twitter.com/M0T7kaF61O
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2025
संजू सैमसन को मिली इस टीम की कप्तानी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में संजू सैमसन केरल की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केरल की टीम को डीगढ़, ओडिशा, विदर्भ, रेलवे, आंध्र प्रदेश और मुंबई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. केरल की टीम 26 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम अपने सभी मुकाबला लखनऊ के मैदान में ही खेलती हुई नजर आएगी. इसको लेकर स्क्वाड का ऐलान भी किया जा चुका है.
संजू के भाई को भी मिली टीम में जगह
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए केरल की टीम में संजू सैमसन के भाई सैली सैमसन को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. इससे पहले दोनों भाई केरल प्रीमियर लीग में भी एक ही टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. अहमद इमरान को भी टीम में जगह मिली है और उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
यहां देखें केरल का पूरा स्क्वाड
केरल का स्क्वाड: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोहन कुन्नुम्मल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अहमद इमरान (उपकप्तान), विष्णु विनोद (विकेटकीपर), कृष्णा दीवान, अब्दुल बाजिथ, सैली सैमसन, सलमान निजार, कृष्णा प्रसाद, सिबिन पी गिरीश, अंकित शर्मा, अखिल स्कारिया, बीजू नारायणन, आसिफ केएम, एमडी निधिश, विग्नेश पुथुर, शराफुद्दीन एनएम