नंबर 6 पर उतरे संजू सैमसन की हालत खराब, बनाए पाए सिर्फ इतने रन, एशिया कप 2025 से पहले बढ़ी टेंशन!
sanju samson: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. पहले ही जहां प्लेइंग 11 में जगह पर तलवार लटकी थी तो अब केरल प्रीमियर लीग में उनका बल्ला खामोश दिखा है. वो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए.

sanju samson: जब से एशिया कप 2025 केल लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है तब से सिर्फ एक ही सवाल बना हुआ है कि आखिर प्लेइंग 11 कैसी होगी और संजू सैमसन कहां खेलेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि टीम में 3 ओपनर संजू सैमसन, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक शर्मा का ओपन करना तय है. वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है. इसलिए वो प्लेइंग 11 में रहेंगे ही रहेंगे. ऐसे में सवाल ये है कि संजू कहां खेलेंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार ओपन कर रहा था, लेकिन गिल की एंट्री से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलने पर सवाल खड़े हो गए हैं.
नंबर 6 पर उतरे लेकिन फ्लॉप रहे
शायद संजू भी ये बात समझ रहे हैं, इसलिए उन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग के लिए हाथ आजमाया, लेकिन बल्ला खामोश रहा.संजू ने एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए खुद को मिडिल ऑर्डर में फिट करने की कोशिश की, लेकिन पहले ही मैच में वो फ्लॉप रहे.
Sharp eyes, safer hands. Sanju Samson grabs it clean! 💪 #KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/zJSkZcCqW3
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 23, 2025
22 बॉल में नहीं आई एक भी बाउंड्री
24 अगस्त को हुए एक मुकाबले में संजू सैमसन ने एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ ओपनिंग ना करके नंबर-6 पर बल्लेबाजी की, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. सैमसन 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना सके और एक भी बाउंड्री नहीं आई. आखिर में जलज सक्सेना की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे अक्षय चंद्रन के हाथों कैच आउट हो गए.
Sanju Samson batted at No.6 in the Kerala Premier League. pic.twitter.com/8U5YUGnl9A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2025
कहां खेल रहे संजू सैमसन?
दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का कोई भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं है. इसलिए खिलाड़ी टी20 लीग में खेलकर तैयारियां कर रहे हैं.संजू इन दिनों केरल क्रिकेट लीग में जलवा दिखा रहे हैं. 21 अगस्त से शुरू हुए दूसरे सीजन में अपने बड़े भाई के साथ कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं.
Some wins are celebrated on the field, but the sweetest moments are found off it. 💙✨
— Kochi Blue Tigers (@Kochibluetigers) August 23, 2025
After our Kochi Blue Tigers’ victory, Sanju Samson walked to the fans and gifted a little smile to a little heart — a touch that said it all. 🐅🤍
Cricket is love. Cricket is family. 🏏💫 pic.twitter.com/FNUd5wwXKn
संजू फ्लॉप, लेकिन टीम जीत गई मैच
भले ही संजू 22 बॉल में सिर्फ 13 रन बना पाए हों, लेकिन उनकी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने मैच जीत लिया. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 183 रन बनाए थे, फिर सामने वाली एलेप्पी रिपल्स को 149 रनों पर समेट दिया. यह उनकी टीम की सीजन में लगातार दूसरी जीत है. अब टीम ने दो मैच खेले और दोनों जीते हैं. वो प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo: 4 अनोखे ‘शतक’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड