---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन ने जड़ दिया एक और तूफानी अर्धशतक

Sanju Samson in SMAT 2025: घरेलू टी 20 फॉर्मेट में संजू सैमसन का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उनका ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.

Sanju Samson in SMAT 2025
Sanju Samson in SMAT 2025

IND vs SA: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में एक शानदार पारी खेली है. संजू का बल्ला जिस अंदाज में गरज रहा है उसे देख टीम इंडिया मैनेजमेंट सबसे ज्यादा खुश होगा. 

जहां सब हुए फेल, वहां संजू ने किया कमाल

संजू सैमसन ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 8 बेहतरीन चौके तो वहीं 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं. इस मैच में केरल की टीम का कोई और बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया तो वहीं संजू ने अकेले दम पर मुश्किल पिच पर टीम को संभाला. उनकी इस पारी के दम पर ही केरल की टीम 20 ओवरों में 119 रन बना पाई. इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक संजू कमाल के रंग में नजर आए हैं.

सैयद मुश्ताक में जमकर गरज रहा संजू का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में संजू सैमसन बल्ले से रनों का अंबार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट के इस सीजन में ये उनके लिए दूसरा अर्धशतक रहा. ओडिशा के खिलाफ मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन बनाए थे. रेलवे के खिलाफ वो फ्लॉप रहे लेकिन अगले ही मैच में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 15 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन बनाए थे. उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी गुड न्यूज है. साल 2026 में टी20 विश्व कप होना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनके ऊपर हर किसी की नजरें होंगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- शुभमन गिल हो गए पूरी तरह फिट, इस दिन मैदान पर वापसी कर उड़ाएंगे गेंदबाजों की धज्जियां!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.