9 छक्के, 4 चौके… Asia Cup से पहले संजू सैमसन ने मचाई तबाही, शतक के बाद फिर बल्ले से लूटी महफिल
Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 42 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था और अब उन्होंने 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली है.

Sanju Samson: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आजाग होने जा रहा है. भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी सनसनी मचा रखी है. सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में एक तूफानी शतक जड़ा था, जहां उन्होंने 51 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली थी. अब उन्होंने फिर से एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर तबाही मचा दी है. संजू ने सिर्फ 46 गेंदों में 193.48 के स्ट्राइक रेट से 89 रन ठोककर तहलका मचा दिया है.
संजू सैमसन ने खेली धमाकेदार पारी
त्रिशूर टाइटन्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच केरल क्रिकेट लीग 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन ने टाइटन्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. पारी की शुरुआत करने उतरे संजू ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 46 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली.
इस दौरान उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके भी जड़े. उनकी इस पारी के बदौलत टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया है. संजू के अलावा, टीम के लिए मुहम्मद शानू ने 24 रन और अल्फी फ्रांसिस जॉन ने नाबाद 22 रन बनाए. वहीं, संजू के भाई और टीम के कप्तान सैन सैमसन ने 6 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली.
Sanju Samson on fire in #KCL2025 🔥🔥
24 Aug: 121 off 51 balls (7x6s | 14x4s)
26 Aug: 89 off 46 balls (9x6s | 4x4s)pic.twitter.com/78Vy2LOWVa---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 26, 2025
A STANDING OVATION FOR SANJU SAMSON IN KCL 👑
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
– 89 runs from just 46 balls, What a knock, one of the best player in T20 Cricket Currently. pic.twitter.com/ClV7x1tkqS
बता दें कि, इससे पहले एरीज कोल्लम नाविक के खिलाफ रविवार (24 अगस्त) को हुए मुकाबले में सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही सैमसन लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
एशिया कप टीम का हिस्सा है सैमसन
9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, वह अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टीम की पारी की शुरूआत करेंगे या नहीं, इसपर अभी संशय बना हुआ है. दरअसल, शुभमन गिल को एशिया कप के लिए 15 सदस्सीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. करीब एक साल के बाद गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है. गिल की वापसी से सैमसन का प्लेइंग XI में जगह बना पाना मुश्किल माना जा रहा है.
गिल की गैरमौजूदगी में सैमसन और अभिषेक ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि एशिया कप में अभिषेक के साथ गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किसे मौका देते हैं और किसे बाहर बैठना होगा.
16 SIXES BY SANJU SAMSON IN JUST 2 GAMES IN KCL 🤯🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
– A Six Hitting Machine…!!!! pic.twitter.com/l0HfzgBJEz