Asia Cup 2025 से पहले नए रोल की तैयारी में जुटे संजू सैमसन, KCL में बड़े बदलाव की तरफ किया इशारा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव हो सकता है. केरल की टी20 लीग में खेल रहे संजू सैमसन ने इस बात के संकेत दिए है. इस बदलाव के लिए वो तैयारियों में भी जुट चुके हैं. यहां जानें पूरा अपडेट

Asia Cup 2025: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इन बदलावों का असर प्लेइंग 11 में भी देखने को मिलेगा और साथ ही बल्लेबाजी क्रम भी बदला हुआ नजर आ सकता है. उपकप्तान शुभमन गिल के टीम में शामिल होने से ये सवाल खड़ा हो रहा है कि सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. केरला क्रिकेट लीग के पहले ही मैच में उन्होंने खुद का बल्लेबाजी क्रम बदल लिया और वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इसे देखते ही हर किसी के मन में सवाल खड़े होने लगे हैं.
This should be India's batting lineups for upcoming Asia Cup.
Abhishek Sharma
Sanju Samson (WK)
Tilak Varma
Surya Kumar (C)
Rinku Singh
Hardik Pandya.
If these batsmen will in form, Pakistan will face a one-sided defeat. pic.twitter.com/YfrLkD0A2W---Advertisement---— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) July 28, 2025
सैमसन को करनी होगी निचले क्रम में बल्लेबाज
संजू सैमसन के इस कदम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उनको भी ये बात पता है कि गिल के टीम में होते हुए उनको ओपनिंग का मौका नहीं मिलने वाला है. ऐसे में अभी से अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए उन्होंने केरला क्रिकेट लीग में ये कदम उठाया है. लीग के पहले मैच में हर किसी को उम्मीद थी कि वो कोच्ची ब्लू टाइगर्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मैच में वैसे उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया.
संजू के पास नहीं है कोई विकल्प
मैनेजमेंट ने अगर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग के लिए चुना है तो ऐसे में संजू सैमसन के लिए ये मजबूरी हो जाएगी कि वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. नंबर 3 पर उनको मौका मिल पाना मुश्किल है, ऐसे में 5वें या छठे नंबर पर ही वो खेल पाएंगे. उनके लिए ये एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि सलामी बल्लेबाज और फिनिशर के तौर पर खेलने में काफी बड़ा अंतर होता है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं.
उन्होंने टी20 में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 15 मैच तो वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच खेले हैं. नंबर 5 पर पर उन्होंने महज 108 रन बनाए हैं तो वहीं नंबर 6 पर 128 रन. ओपनिंग और नंबर 3 पर उनके आंकड़े बेहद ही शानदार है. ऐसे में गंभीर और कप्तान सूर्या को ये फैसला काफी सोच समझ के लेना होगा.