क्या शॉट खेला…संजू सैमसन के ‘नो लुक’ शॉट ने लूटी महफिल, पिछली 4 पारियों में लगा चुके हैं छक्कों का अंबार
टीम इंडिया के टी20 सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार तूफानी पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने घातक बल्लेबाजी करते हुए केरल क्रिकेट लीग में एक कमाल का नो लुक शॉट खेला. इसी के साथ उन्होंने पिछली 4 पारियों में छक्कों का अंबार भी लगा दिया है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अलग-अलग टी20 लीग में खेलकर एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वो इन दिनों केरल क्रिकेट लीग में धमाल मचा रहे हैं. उनका बल्ला जमकर रनों की बारिश कर रहा है.अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ खेले मुकाबले में भी उनके बल्ले की गूंज सुनाई दी. उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया. इसी के साथ उन्होंने इस मैच में एक ऐसा कमाल का शॉट खेला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
‘नो लुक’ शॉट देख फैंस के मुंह से निकला, वाह!
संजू सैमसन ने अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ मैच में लगातार छक्कों की झड़ी लगा दी. उन्होंने इस दौरान एक कमाल का नो लुक शॉट खेला. इस शॉट को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. तेज गेंदबाज की फुल लेंथ गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट खेला और खास बात ये रही कि उन्होंने गेंद को देखना भी जरूरी नहीं समझा. गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर गिरी और सी फील्डर देखते रह गए. उनके इस कमला के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Clean, crisp, classy. Sanju Samson with another cracking knock! 👏
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 31, 2025
83 off 41 laced with NINE sixes! pic.twitter.com/WZj0gWuNyd
4 पारियों में जड़ दिए 30 छक्के
संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए पिछली 4 पारियों में लगातार 50+ स्कोर बनाया है. उन्होंने पिछली 4 पारियों में 355 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है. इसी के साथ उन्होंने लीग में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 4 पारियों में 30 छक्के जड़े हैं. संजू की पिछली 4 पारियां इस प्रकार रहीं…
51 गेंदों में ठोके 121 रन
46 गेंदों में खेली 89 रनों की पारी
37 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी
41 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी
एशिया कप के लिए मजबूत की दावेदारी
बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का इस तरह का प्रदर्शन एशिया कप के लिए टीम इंडिया में उनकी ओपनिंग की जगह को पक्का कर रहा है. एशिया कप के स्क्वाड में इस बार शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है, तो ऐसे में उनके ओपनिंग स्लॉट पर खतरा मंडरा रहा था. संजू के इस घातक प्रदर्शन के बाद देखना दिलचस्प होगा कि सेलेक्टर्स उनको किस नंबर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हैं.