संजू सैमसन के डूबते करियर को मिला हेड कोच का सहारा, ऐसे लिखी वापसी की धमाकेदार कहानी
संजू सैमसन बीते साल में टीम इंडिया के लिए एक प्रमुख सलामी बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. इससे पहले टीम इंडिया में उनकी जगह तक पक्की नहीं थी. ताजा इंटरव्यू में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि कैसे कोच और कप्तान ने उनकी किस्मत पलट दी. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने दमदार प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरीं लेकिन जब बारी टीम इंडिया के लिए खेलने की आती थी तो वो नाकाम हो जाते थे. 30 साल के हो चुके संजू कभी टीम इंडिया में शामिल होते तो कभी उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता. साल 2024 टी20 विश्व कप के बाद से वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा है और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें उनके डूबते करियर को हेड कोच गौतम गंभीर ने बचाया. ऐसा उन्होंने क्यों कहा आइए आपको भी बताते हैं.
Sanju Samson said, "Gautam Gambhir once came to me and asked what happened. I told him I couldn't convert my starts. He told me, 'even if you score 21 ducks, I won't drop you'. I really felt safe, which helped me to score runs after that". (Ravi Ashwin YT). pic.twitter.com/Ne8vVHCN9W
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2025
गंभीर ने बचाया संजू सैमसन का करियर
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में कई बड़े बदलाव हुए. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया तो वहीं युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में एंट्री पाने के दरवाजे खुल गए. इस मौके पर संजू सैमसन ने चौका मारने का काम किया. गौतम गंभीर ने उनके ऊपर अटूट विश्वास दिखाया जिसपर वो खरे भी उतरे.
आर अश्विन के चैनल पर बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया, “टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद अचानक टीम में बदलाव हुआ. सूर्या ने मेरे से कहा कि तुम्हारे लिए एक अच्छा मौका आने वाला है. आगामी 7 मैचों में मैं तुम्हें बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खिलाऊंगा.”
‘आप 21 बार जीरो पर आउट हो गए तो भी…’
गौतम गंभीर ने उनसे क्या कहा इसे लेकर वो कहते हैं, “मैं श्रीलंका दौरे पर 2 मैचों में रन नहीं बना पाया था और ड्रेसिंग रूम में निराश बैठा था. गौतम मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या हुआ है. मैंने कहा, ‘काफी समय बाद मुझे मौका मिला, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया. इस बात पर गंभीर ने कहा तो क्या हुआ? अगर आप 21 बार भी शून्य पर आउट होते हैं तब ही मैं आपको टीम से बाहर करूंगा.”
किसी कप्तान और हेड कोच से इस तरह का समर्थन मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी बात है. ऐसे में संजू का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने एक के बाद एक कमाल की पारियां खेलीं. साल 2024 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक जड़े और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने. वो 42 टी20 मैचों में 861 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार का है.