Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोल रहा है. केरल क्रिकेट लीग 2025 में शतक ठोकने के बाद अब संजू ने एक और धांसू पारी खेली है. उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों पर 193.48 के स्ट्राइक रेट से 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके भी जड़े. इतना ही नहीं, संजू ने अपनी इस पारी के दौरान एक ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया, जो क्रिकेट के मैदान पर बेहद कम ही देखने को मिलता है.
संजू सैमसन ने सिर्फ एक गेंद पर 13 रन बना डाले. दरअसल, पारी के पांचवें ओवर में संजू ने जिस गेंद पर सिक्स जमाया, वो नो-बॉल निकली. इसके बाद फ्री हिट पर भी सैमसन ने गेंद पर एक जोरदार छक्का लगा दिया. इस तरह संजू ने एक ही गेंद पर 13 रन बटोरे. इससे पहले एरीज कोल्लम नाविक के खिलाफ रविवार (24 अगस्त) को हुए मुकाबले में सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही सैमसन लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.