Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने 42 गेंदों में शतक ठोककर शुभमन गिल को दी चुनौती, ओपनिंग की दावेदारी की पक्की!
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने अपना जलवा दिखा दिया है. रविवार को केसीएल में खेलते हुए उन्होंने तूफानी सेंचुरी ठोक दी. पढ़ें पूरी खबर..

Sanju Samson Century: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है, खासकर ओपनिंग स्लॉट को लेकर. शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा है कि वह ओपनिंग में अपनी जगह पक्की कर लेंगे, लेकिन संजू सैमसन ने रविवार (24 अगस्त) को तूफानी शतक ठोककर इस रेस को रोमांचक बना दिया है.
संजू सैमसन ने ठोकी तूफानी सेंचुरी
केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए सैमसन ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया. तिरुवनंतपुरम में कोल्लम सेलर्स के खिलाफ खेलते हुए सैमसन ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में शतक जड़कर एशिया कप के लिए अपनी ओपनिंग दावेदारी मजबूत कर दी.
🚨 HISTORY CREATED BY SANJU SAMSON 🚨
Sanju Samson smashed Hundred from just 42 balls while chasing 237 runs in KCL, The hero of Shorter formats. 🔥💪 pic.twitter.com/eO6wTJZXK5---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
पिछले कुछ मैचों में मिडिल ऑर्डर में की थी बल्लेबाजी
खास बात ये है कि पिछले कुछ मैचों में संजू ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, क्योंकि एशिया कप में ओपनिंग को लेकर उनकी जगह तय नहीं मानी जा रही थी. लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि वह अभी भी ओपनिंग के सबसे मजबूत विकल्पों में से एक हैं. अब संजू के बल्ले से निकले इस शतक को देखने के बाद टीम इंडिया के सिलेक्शन कमेटी के लिए संजू को नजरअंजदा करना आसान नहीं होगा.
संजू सैमन का इंटरनेशनल करियर
संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 510 और 861 रन बनाए हैं. सैमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है.