KCL में फिर गरजा संजू सैमसन का बल्ला, एशिया कप से पहले टीम मैनेजमेंट की बढ़ाई टेंशन
Sanju Samson: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल प्रीमियर लीग में एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया है. कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए संजू ने अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ महज 30 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया.

Sanju Samson, Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. संजू को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. लेकिन इससे पहले केरल प्रीमियर लीग (KCL) में संजू का बल्ला खूब आग उगल रहा है. वह लीग के लगभग हर मैच में रन बरसा रहे हैं और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रखी है.
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए सैमसन KCL में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने तूफानी अर्धशकिय पारी खेलकर साबित कर दिया है कि वह टी20 क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वहीं, उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. अब उनको एशिया कप में प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना लगभग नामुमकिन हो गया है.
फिर गरजा संजू सैमसन का बल्ला
केरल प्रीमियर लीग (KCL) 2025 का 15वां मुकाबला गुरुवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अडानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 30 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. संजू ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 167.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
वह 37 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. बता दें कि, संजू ने पिछले मुकाबले में भी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में 9 गगनचुंबी छक्के और 4 चौकों की मदद से 89 रनों की तूफानी पारी खेली. इससे पहले संजू ने 51 गेंदों में 121 रन की तूफानी पारी खेली थी. सैमसन 223 रनों के साथ लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
– 121(51)
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2025
– 89(46)
– 62(37)
Three Blockbuster Innings by Sanju Samson as an Opener in KCL, Remarkable consistency, he is turning out to be a Beast in T20 format 🙇 🔥 pic.twitter.com/SqYPcQLvuQ
THE CLASS OF SANJU SAMSON…!!! 😍👌 pic.twitter.com/WxvR8Ie59b
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2025
टीम मैनेजमेंट की बढ़ी टेंशन
9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर संशय बना हुआ है. टीम में शुभमन गिल को चुने जाने के बाद से बैटिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बहस जारी है. हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेंशन बढ़ा दी.
एशिया कप में गिल उपकप्तान हैं और उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन अब संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना आसान नहीं होगा. वह KCL में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. खास बात यह है कि ये सभी पारी उन्होंने बतौर ओपनर खेली हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने कॉम्बिनेशन चुनने की बड़ी चुनौती होगी.
Sanju Samson has hit 21 sixes in the 3 games as an opener in KCL 2025. 🤯🔥 pic.twitter.com/fEf2sgTJTB
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2025