Asia Cup 2025: विकेटकीपर के लिए पहली चॉइस हैं संजू सैमसन, जानें 3 बड़ी वजह
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन भारतीय सेलेक्टर्स की पहली पसंद बनते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर लगातार खबरें सामने भी आ रही है. आखिर ऐसा क्यों है? ऐसा क्या है कि उनको बाकी खिलाड़ियों से अलग कर रहा है.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है और टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर भारत वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया का अगला मिशन अब एशिया कप होगा जो कि इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया जाएगा. ऐसे में रिपोर्ट सामने आ रही है कि संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद रहेंगे. उनके साथ कई और खिलाड़ी इस रेस में बने हुए हैं लेकिन इसके बाद भी संजू को ही मैनेजमेंट एशिया कप के लिए क्यों फर्स्ट चॉइस रख रही है? इसके 3 प्रमुख कारण हो सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं.
ASIA CUP 2025 UPDATES :
SuryaKumar Yadav Will Lead
Shubman Gill Vice Captain
Rishabh Pant Will Miss Out
Sanju Samson First Choice Keeper
Sai Sudarshan Has To Wait 99.99 % pic.twitter.com/Uzan2fJ8Sn---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 7, 2025
टी20 टीम इंडिया का लगातार हिस्सा
संजू सैमसन बीते लंबे समय से टी20 टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इसी के साथ उनका प्रदर्शन भी समय-समय पर शानदार रहा है. अभिषेक शर्मा के साथ खेलते हुए उनको काफी अनुभव हो गया है तो ऐसे में मैनेजमेंट उनको तरजीह दे रहा है. टी20 विश्व कप 2024 में भी वो टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. फिलहाल वो हाथ में लगी चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं और एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
ओपनिंग में किया शानदार प्रदर्शन
बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन एक विस्फोटक रूप धारण कर लेते हैं. बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के साथ उनके आंकड़े यही दर्शाते हैं. पिछले साल 2024 में उन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में 2 लगातार मैचों में शतक बनाने वाले केवल 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम भी शुमार है. इसी के चलते वो एशिया कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं.
निभा सकते हैं सीनियर खिलाड़ी की भूमिका
30 साल के हो चुके संजू सैमसन को टैलेंट से भरपूर एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है. उनका टीम इंडिया में होना अपने साथ अनुभव लेकर आता है. आईपीएल में वो राजस्थान के लिए लगातार खेल रहे हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं. भारत की टी20 टीम काफी युवा है. हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो कोई भी खिलाड़ी ज्यादा अनुभव वाला नजर नहीं आएगा. ऐसे में बतौर विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज वो भारतीय बल्लेबाजी की शानदार तरीके से अगुवाई कर सकते हैं और विकेट के पीछे से अहम फैसले लेने में कप्तान की मदद भी कर सकते हैं.