---Advertisement---

क्रिकेट

T-20 क्रिकेट में संजू सैमसन बनाएंगे नया कीर्तिमान, रोहित-विराट की खास क्लब में होगी एंट्री!

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक खास क्लब में एंट्री मारेंगे.

Sanju Samson

IPL 2025, Sanju Samson: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 23 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बुधवार (09 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात और राजस्थान आज अपना पांचवां मैच खेलने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

संजू सैमसन बनाएंगे नया कीर्तिमान

गुजरात के खिलाफ होने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. वह आज के मुकाबले में उतरते ही टी20 क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक 11 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं.

---Advertisement---

अब तक ये भारतीय खेल चुके हैं 300 या उससे ज्यादा मैच

अब तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने 300 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, उसमें रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना और शिखर धवन का नाम शामिल है.

ऐसा रहा है संजू सैमसन का टी20 करियर

संजू सैमसन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 299 मैच खेले हैं, जिसकी 286 पारियों में 7481 रन बनाए हैं. क्रिकटे के इस फॉर्मेट में उनके नाम 6 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज है. वहीं आईपीएल में संजू ने अब तक 172 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 167 पारियों में उन्होंने 4556 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहे हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ क्या रंग में लौट पाएगा GT का सुपरस्टार? इस सीजन नहीं दिखा जलवा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ambati Rayudu
क्रिकेट

India vs Pakistan तनाव के बीच बुरे फंसे अंबाती रायडू, इस ट्वीट पर मचा बवाल

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर हमले के बीच अंबाती रायुडू ने एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने लोगों का पारा बढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर रायडू को जमकर लताड़ पड़ रही है.

View All Shorts