---Advertisement---

 
क्रिकेट

KCL 2025: बड़े भाई की कप्तानी में खेलेंगे संजूस सैमसन, इस टीम को खिताब दिलाएगी भाइयों की जोड़ी?

Sanuj Samson: जब केरल क्रिकेट लीग 2025 के ऑक्शन में संजू सैमसन तो सभी को लगा कि वो ही कोची ब्लू टाइगर्स के कप्तान बनेंगे, लेकिन इस टीम ने एक ऐसे नाम को कप्तानी दी है, जिससे शायद संजू सैमसन की तुलना में बहुत कम लोग जानते हैं.

Sanuj Samson
Sanuj Samson

Sanuj Samson: संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर है. वो केरल क्रिकेट लीग 2025 में कप्तानी नहीं करेंगे. कोची ब्लू टाइगर्स ने संजू सैमसन के बड़े भाई को अपना कप्तान बनाया है. मतलब दोनों भाई एक ही टीम के लिए जलवा दिखाएंगे. ये फैसला इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि संजू पर नीलामी में खूब पैसा बरसा था. वो सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें कोची ब्लू टाइगर्स ने अपने टोटल पर्स की 50 फीसदी से ज्यादा रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा था.

दरअसल, दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ऑक्शन में काफा डिमांड में रहे थे. उनके पीछे कई टीमें भागी थीं, लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने संजू को 26.80 लाख रुपए में खरीदकर बाजी मारी थी. सबसे महंगा खिलाड़ी होने के बाद भी संजू को कप्तान नहीं चुना गया, इसलिए फैंस थोड़ा हैरान हैं. वो कोच्चि ब्लू टाइगर्स के उपक्तान चुने गए हैं, जबकि कप्तानी उनके बड़े भाई सैली सैमसन करते दिखेंगे.

---Advertisement---

कौन हैं सैली सैमसन?

बहुत कम लोग जानते हैं कि सैली सैमसन संजू के बड़े भाई है. नीलामी में उन्हें टीम ने 75000 रुपए में अपने साथ जोड़ा था. अब कप्तानी मिलने के बाद टीम को चैंपियन बनाने की चुनौती सैली पर होगी. उन्हें छोटे भाई संजू का पूरा साथ मिलने की उम्मीद है. सैली बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाज भी हैं. हालांकि उन्होंने केरल के लिए अभी तक नहीं खेला है. 6 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 38 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

पहली बार खेलेंगे संजू सैमसन

ये पहली बार है जब संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में खेलेंगे. पहले सीजन में वो इस लीग के एंबेसडर थे. टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के चलते संजू नहीं खेले थे. दूसरे सीजन का आगाज 21 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा. पिछले सीजनकोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम पांचवें स्थान पर रही थी, इस बार वो खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? मैनचेस्टर में इस प्लेइंग XI उतर सकती है टीम इंडिया

ICC Rankings: संन्यास के बाद भी विराट कोहली का आईसीसी रैंकिंग में डंका, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ था

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.