Sara Tendulkar as Director of the Sachin Tendulkar Foundation: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रही है. सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) का नया डायरेक्टर बनाया गया है. हाल ही में, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने कमजोर और जरूरतमंद लोगों की सेवा के पांच साल पूरे किए हैं, जिसको लेकर मुंबई के बॉम्बे क्लब में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया.
इस खास मौके पर, सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने आधिकारिक रूप से फाउंडेशन के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला. सारा तेंदुलकर ने कहा कि वह इस फाउंडेशन का हिस्सा बनना चाहती है और अपने माता-पिता द्वारा किए जा रहे अच्छे कामों को आगे बढ़ाना चाहती हैं.
यह मेरे लिए गर्व की बात है – सारा
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) के नए डायरेक्टर बनने पर सारा तेंदुलकर ने कहा “मुझे यह अनुभव समझ आया कि फाउंडेशन का काम बच्चों के जीवन के साथ-साथ उनके परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है. यह वाकई वह काम है जिसमें मुझे शामिल होना है,” उन्होंने आगे कहा, “मेरे माता-पिता और हमारे एनजीओ साझेदारों के साथ इस प्रयास को आगे बढ़ाने में शामिल होना इतना गर्व का अनुभव है. पिछले पांच वर्षों में, हमने भारत भर में एक लाख से अधिक बच्चों तक पहुंचाई है. यह एक लाख जिंदगियों के बदलाव है और एक लाख कारण हैं कि हमें आगे बढ़ने की सोच है.”
View this post on Instagram---Advertisement---
फाउंडेशन के 5 साल पूरे होने पर सचिन ने दिया बयान
सचिन तेंदुलकर ने अपने विशेष संबोधन में कहा, “मुझे याद है, जब मैं बड़ा हो रहा था, तो क्रिकेट मेरा जुनून था. मेरे माता-पिता ने मुझे जीवन में जो बनना है, उसे चुनने की आजादी दी. यह उनके द्वारा मुझे दिया गया सबसे बड़ा तोहफा था. अब, यही मैं भी दूसरों के लिए करना चाहता हूं. हमने इसकी शुरुआत कर दी है, लेकिन यह सफर यहीं नहीं थमता, यह आगे बढ़ता रहेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले पांच सालों की यह यात्रा सचमुच अविश्वसनीय रही है. यह सफर न केवल संतोषजनक और प्रेरणादायक रहा है, बल्कि दिल को छू लेने वाला भी है.” वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान सचिन की पत्नी अंजलि ने भी मंच साझा किया.
कोल्डप्ले समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की शिरकत
इस इवेंट में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मेहमानों के लिए एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें फाउंडेशन के कार्यों और उनकी उपलब्धियों को दिखाया गया. इवेंट की खास बात यह रही कि कोल्डप्ले के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी इसमें हिस्सा लिया और मंच के पीछे सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत की. इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे, इरफान पठान, अजीत अगरकर और अजय जडेजा भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni के चेले का दमदार दावा आया, तीसरे दोहरे शतक से सेलेक्टर्स को हिलाया