Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. रोमांच से भरे इस मैच का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है. आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर के लिए पाकिस्तान को खिताब जीतने वाले अपने कप्तान से सलाह मिली है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैच में जीत के लिए गुरु मंत्र दिया है.
भारत पाकिस्तान मैच का प्रेशर
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए सरफराज ने कहा कि, “जब भी दोनों टीमों का सामना होता है वो बहुत ही खास होता है और हर खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा प्रेशर होता है. खिलाड़ी के तौर पर आपको बस शांत रहना है और सभी आवाजों को नजरअंदाज करना है. इस मैच में भी पूरी इंटेंसिटी के साथ खेलना है जैसे हम ऑस्ट्रेलिया या किसी और टीम के साथ खेलते हैं.”
पाकिस्तान बचा पाएगी खिताब?
पाकिस्तान के ऊपर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा “मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान अपना खिताब बचा लेगी. पाकिस्तान के पास शानदार मौका होगा और मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम मजबूत है. साल 2017 विजेता टीम के भी कुछ खिलाड़ी टीम में हैं और हम बेस्ट की बात कर रहे हैं जैसे बाबर आजम. साल 2017 से अब तक बाबर आजम में बड़ा बदलाव हुआ है. अब वो और ज्यादा डोमिनेंट और मैच्योर हो गए हैं.”
सरफराज की कप्तानी में जीता था खिताब
पाकिस्तान ने साल 2017 में आखिरी बार हुई चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था. फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने सरफराज की कप्तानी में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार पाकिस्तान के ऊपर खिताब बचाने का दवाब भी होगा. आईसीसी टूर्नामेंट के रिकॉर्ड देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 में नई नीति के तहत जाएगी टीम इंडिया, साथ ट्रैवल नहीं कर पाएगा परिवार