इंडिया ए की टीम से भी हुई इस खिलाड़ी की छुट्टी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में है 65 से भी ज्यादा का औसत
IND A vs SA A: टीम इंडिया ए को 21 नवंबर से साउथ अफ्रीका ए के साथ 2 मैचों की रेड बॉल सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है तो वहीं एक ऐसे खिलाड़ी की टीम से छुट्टी कर दी गई है जिसका औसत फर्स्ट क्लास में 65 से ज्यादा का रहा है.

IND S vs SA A: बीसीसीआई की तरफ से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली मल्टी डे सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान हो गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया ए की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. 21 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज में 2 मैच खेले जाएंगे और दोनों ही मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं एक ऐसे खिलाड़ी की टीम से छुट्टी हो गई है जो कि रणजी में रनों का अंबार लगाता जा रहा है. इस खिलाड़ी ने इंडिया ए के साथ अपने पिछले दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था. कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Feel for Sarfaraz Khan…!!!!! 💔
He played in the England tour for India A team, scored 92 runs in first unofficial match but then out of the picture due to injury – improved his fitness, lost lots weight returned to Ranji Trophy (made important 74 runs) but no place in the… pic.twitter.com/cLnMWBipcA---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2025
इंडिया ए की टीम से भी बाहर हुए सरफराज
सरफराज खान ने साल 2024 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया और अभी तक वो अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं. अब उनको इंडिया ए की टीम में भी जगह नहीं मिल पाई है. आखिरी बार वो इंग्लैंड के दौरे पर इंडिया ए का हिस्सा थे और उन्होंने 92 रनों की पारी खेली थी. फिलहाल वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले मैच में शानदार लय में नजर आए थे.
फर्स्ट क्लास में कमाल के हैं आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान का आंकड़े बेहद ही कमाल के नजर आते हैं. उन्होंने खेले 56 मैचों की 85 पारियों में 4759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 65 से ज्यादा का रहा है. साथ ही उन्होंने 16 शतक और 15 अर्धशतक भी जड़े हैं.
इसके साथ-साथ उन्होंने हाल ही में अपनी फिटनेस पर भी जबरदस्त तरीके से काम किया है और काफी ज्यादा वजन भी घटाया है. बीसीसीआई ने इस टीम के ऐलान के साथ ही साफ कर दिया है कि अभी उनको और मेहनत की जरूरत है.
यहां देखें दोनों मैचों के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप