सरफराज खान ने ताबड़तोड़ शतक ठोक दिखाया दम, इस टूर्नामेंट में की गेंदबाजों की जमकर धुनाई
Buchi Babu 2025: घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी कर दी है. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उनकी ये पारी कई मायनों में बेहद रही है.
Buchi Babu 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 92 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा. अपनी इस पारी के दौरान सरफराज शानदार लय में नजर आ रहे थे. पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. अपनी इस शानदार पारी के दम पर उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है. हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के लिए उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.
🚨 SARFARAZ KHAN 138*(114) RETIRED HURT IN BUCHI BABU TROPHY 🚨
– What a dream start to the season for Sarfaraz Khan. 🙇 pic.twitter.com/cnIaLGKmJT---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
बुची बाबू टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत
मुंबई की टीम बुची बाबू टूर्नामेंट में युवा आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रही है. टीम के लिए सरफराज खान ने शतक जड़ शानदार आगाज कर दिया है. वो 114 गेंदों में 138 रनों की नाबाद पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
सरफराज खान जब टीम पर आए तो मुंबई की टीम मुश्किल में थी. टीम का स्कोर 98 के स्कोर पर 3 विकेट हो चुका था. ऐसी स्थिति में उन्होंने न सिर्फ पारी को आगे बढ़ाया बल्कि आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. सरफराज के भाई मुशीर खान भी इस टीम का ही हिस्सा है लेकिन पहली पारी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
टीम इंडिया से हो चुके हैं बाहर
सरफराज खान टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं. उन्हें साल 2024 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिला था. लगभग एक साल तक टीम का हिस्सा रहने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब तक भारत के लिए खेले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.10 का रहा है.
फिटनेस से बटोरी खूब सुर्खियां
इंग्लैंड के दौरे से पहले उनको लेकर जब खबरें सामने आ रही थीं कि उनको टीम इंडिया से ड्रॉप किया जा सकता है. ऐसे में उन्होंने अपनी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन दिखा कर हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने बहुत ही कम समय में 17 किलो का वजन कम किया था और फिटनेस को लेकर उठ रहे सभी सवालों पर ताला लगा दिया था. फिलहाल वो घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.