IPL 2026: आईपीएल के नई सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है. इस लिस्ट में सरफराज खान का नाम भी सामने आ रहा है. फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने खेल और फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है. इस आईपीएल के सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में सरफराज के पीछे कुछ बड़ी टीमें पड़ती हुई नजर आ सकती हैं. सीएसके, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली जैसी टीमें उनके लिए ऑक्शन में भिड़ती हुई दिख सकती हैं.
सरफराज खान ने बीते 2 साल से कोई भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला है और पिछले साल हुए ऑक्शन में भी वो अनसोल्ड रहे थे. उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने साल 2015 में आरसीबी के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2 साल तक वो पंजाब का हिस्सा रहे और आखिरी 2 साल में उन्होंने दिल्ली के लिए दम दिखाया था. उन्होंने अब तक खेले 50 आईपीएल मैचों में 585 रन बनाए हैं, जिसमें केवल 1 अर्धशतक है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…