---Advertisement---

 
क्रिकेट

शतक के बाद सरफराज खान को लगा बड़ा झटका, बीच मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए ऐसा क्या हुआ?

Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए शानदार शतक ठोका, लेकिन 138 रन पर खेलते हुए उनके साथ बड़ा झटका लगा. हालत ऐसी हुई कि उन्हें बीच मैच में मैदान छोड़कर जाना पड़ा. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Injury: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़कर सबको चौंका दिया. उन्होंने TNCA XI के खिलाफ सिर्फ 92 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और आलोचकों को करारा जवाब दिया. सरफराज ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े, लेकिन इस शतक के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा. उन्हें बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

सरफराज खान को लगी चोट

बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज खान मुंबई की टीम की ओर से आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रहे हैं. टीम के पहले मैच में ही सरफराज ने शतक जड़कर शानदार आगाज किया. हालांकि, सरफराज 138 रन पर पहुंचने के बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. TNCA XI के खिलाफ वो बेहद कमाल की बैटिंग कर रहे थे.

---Advertisement---

उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के भी निकले, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह से वो दर्द से कराह उठे और उनका खेलना मुश्किल हो गया. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसपर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. उम्मीद है कि सरफराज मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

टीम इंडिया से बाहर फिटनेस पर कर रहे काम

सरफराज खान टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लगभग एक साल तक टीम का हिस्सा रहने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.10 का रहा है.

हालांकि, टीम से बाहर सरफराज अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में कड़ा मेहनत करके करीब 17 किलो वजन घटाया है. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया और अब बिल्कुल शेप में नजर आ रहे हैं. अब उनका अगला लक्ष्य 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाना होगा.

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: पहले ही मैच से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी, एक ने तो इंग्लैंड दौरे पर मचाया था कोहराम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.