टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह तलाश रहे सरफराज खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. सरफराज लगातार बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं ताकि टीम इंडिया में उनकी वापसी हो पाए. हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और बैक टू बैक शतक जड़े थे. इसके बाद अब वो दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही वो एक बार फिर से इंजर्ड हो गए हैं.
बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए उनके खिंचाव की समस्या हुई थी. वो कम से कम 3 हफ्ते के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. इंजरी से पार पाने के लिए उनको बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के लिए जाना पड़ रहा है. रेड बॉल में टीम इंडिया का अब अगला मिशन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…