---Advertisement---

 
क्रिकेट

सरफराज खान ने महज विजय हजारे में फिर बरपाया कहर, महज 56 गेंदों में शतक ठोक तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Vijay Hazare trophy 2025-26: सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है जो कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही बनाया था. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में....

Sarfaraz Khan Century against Goa in VHT 2025-26
Sarfaraz Khan Century against Goa in VHT 2025-26

Vijay Hazare trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के नए राउंड की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट में सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. इस राउंड में भी उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रखा. सरफराज ने गोवा के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के सबसे तेज शतक वाले रिकॉर्ड को भी केवल एक हफ्ते के अंदर ही चकनाचूर कर दिया है. सरफराज अब मुंबई के लिए सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

गोवा के खिलाफ आया सरफराज का तूफान

गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के लिए सरफराज खान ने रंग जमा दिया. उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. 56 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद भी सरफराज का बल्ला शांत नहीं हुआ. उन्होंने इस पारी में 14 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए 75 गेंदों में 157 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस रिकॉर्ड पारी के दम पर मुंबई की टीम 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है.

जायसवाल और मुशीर खान भी चमके

टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी इस मैच से क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने इस मैच में टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 64 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके साथ मुंबई के लिए सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. मुशीर और सरफराज से काफी देर तक साथ में बल्लेबाजी भी की लेकिन मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज का बल्ला गरजता रहा.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs NZ: मोहम्मद शमी को जल्द मिल सकता है तूफानी प्रदर्शन का इनाम, वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई तय?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.