सरफराज खान ने महज विजय हजारे में फिर बरपाया कहर, महज 56 गेंदों में शतक ठोक तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
Vijay Hazare trophy 2025-26: सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है जो कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही बनाया था. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में....
Vijay Hazare trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के नए राउंड की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट में सरफराज खान का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है. इस राउंड में भी उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी रखा. सरफराज ने गोवा के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा के सबसे तेज शतक वाले रिकॉर्ड को भी केवल एक हफ्ते के अंदर ही चकनाचूर कर दिया है. सरफराज अब मुंबई के लिए सबसे तेज लिस्ट ए शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
TAKE A BOW, SARFARAZ KHAN. 🙇♂️
He smashed 157 runs from 75 balls including 9 fours and 14 sixes for Mumbai in this Vijay Hazare Trophy – What a Mad Knock from Sarfaraz Khan. pic.twitter.com/etQRXINX1k---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 31, 2025
गोवा के खिलाफ आया सरफराज का तूफान
गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के लिए सरफराज खान ने रंग जमा दिया. उन्होंने शुरुआत से ही गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू किया और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. 56 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद भी सरफराज का बल्ला शांत नहीं हुआ. उन्होंने इस पारी में 14 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए 75 गेंदों में 157 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी इस रिकॉर्ड पारी के दम पर मुंबई की टीम 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है.
जायसवाल और मुशीर खान भी चमके
टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी इस मैच से क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने इस मैच में टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 64 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके साथ मुंबई के लिए सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े. मुशीर और सरफराज से काफी देर तक साथ में बल्लेबाजी भी की लेकिन मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज का बल्ला गरजता रहा.