---Advertisement---

 
क्रिकेट

बुची बाबू टूर्नामेंट में छा गए सरफराज खान, 8 दिन के अंदर ठोकी दूसरी सेंचुरी

Buchi Babu Tournament 2025: सरफराज खान ने बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में जलवा दिखाते हुए एक बार फिर से शतक ठोक दिया है. उन्होंने आठ दिन के अंदर दूसरा शतक लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Sarfaraz Khan Century

Buchi Babu Tournament 2025: स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है. बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली. सरफराज ने सिर्फ 112 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है. उन्होंने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और हरियाणा के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक शॉट्स खेले.

सरफराज खान ने ठोकी दमदार सेंचुरी

मैच की शुरुआत में मुंबई ने 84 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सरफराज ने हार्दिक तामोरे (39 रन) के साथ मिलकर 117 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला. सरफराज खान के बल्ले से आठ दिन के भीतर ये दूसरी सेंचुरी निकली है. इससे पहले 18 अगस्त को सरफराज ने इसी टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन XI के खिलाफ नाबाद 138 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में उन्होंने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद

सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला, जिससे कई फैंस निराश हुए. अब सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शतकीयपारी खेलकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

---Advertisement---

मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उसे एक मैच में हार मिली है और दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है. टीम अभी ग्रुप सी में सबसे नीचे है.

सरफराज खान का इंटरनेशनल करियर

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 11 इनिंग में उन्होंने 371 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सरफराज खान ने अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

ये भी पढ़ें:- 9 छक्के, 4 चौके… Asia Cup से पहले संजू सैमसन ने मचाई तबाही, शतक के बाद फिर बल्ले से लूटी महफिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.