IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. इसकी शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है और 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड इंग्लैंड में पसीना बहा रहा है. इस सीरीज के लिए सरफराज खान को स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है. हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो टीम का हिस्सा रहे थे. इंडिया और इंडिया ए के बीच हुए इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में सरफराज खान ने सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इंडिया ए की तरफ से तूफानी पारी खेलते हुए 76 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले. टीम इंडिया इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- ‘मेरी टीम में बहुत जहरीले लोग थे’, एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपनी Team को लेकर किया बड़ा खुलासा