---Advertisement---

 
क्रिकेट

सरफराज़ खान पर लटकी सेलेक्टर्स की तलवार, इंग्लैंड दौरे पर मौका मुश्किल, होगी टीम इंडिया से छुट्टी?

भले ही देश में इस वक्त आईपीएल की खुमारी छाई हुई हो, लेकिन टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट खेलने जाएगी लेकिन सूत्रों की मानें तो इस दौरे की टीम से भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार सरफराज़ खान की छुट्टी होनी तय है. पढ़ें पूरी खबर...

Sarfaraj Khan

घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले सरफराज़ खान को जल्द बड़ा झटका लग सकता है. News24 सूत्रों की मानी जाए तो सरफराज़ खान के टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे पर भेजे जाने की संभावनाएं काफी कम हैं. यानी मुमकिन है कि आईपीएल के बाद जब इंग्लैंड सीरीज़ के लिए सेलेक्टर्स भारतीय टीम का चयन करेंगे, तो सरफराज़ टीम इंडिया के स्कॉएड से बाहर रखे जा सकते हैं.

सरफराज़ ने प्रदर्शन से किया निराश

घरेलू क्रिकेट में सालों से बड़ी-बड़ी पारियां खेलते आ रहे सरफराज़ खान को भारतीय टेस्ट टीम में लंबे इंतज़ार के बाद मौका मिला था. सरफराज़ का डेब्यू भी इंग्लैंड के ही खिलाफ पिछले साल 2024 में इंग्लिश टीम के भारत दौरे पर हुआ. डेब्यू सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक बने तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक भी देखने को मिला. लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में ही सरफराज ऐसे फ्लॉप हुए कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्कॉएड में शामिल होने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. अपने टेस्ट करियर में खेले 6 टेस्ट में सरफराज़ के नाम 1 शतक और 3 अर्द्धशतक हैं और ये आंकड़े साधारण तो नहीं कहे जा सकते.

रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्टर्स ये भी मान रहे हैं कि इंग्लैंड की कंडीशंस में सरफराज़ खान से बेहतर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल जैसा कोई अन्य खिलाड़ी भारत के मिडेल ऑर्डर में बेहतर रहेगा. यानी जब प्लेइंग-11 में मौका ही नहीं मिलने वाला तो सरफराज़ खान का टीम में सेलेक्शन करना भी गैर-ज़रूरी कहा जा सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज़ खान एक बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाते हैं जिनसे क्रिकेट के जानकारों को काफी उम्मीदें हैं.

---Advertisement---

एक और बात जो सरफराज़ के मामले में उनके खिलाफ जाती दिख रही है, वो है उनकी क्रिकेट से दूरी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ रहने की वजह से सरफराज़ भारत में घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं होने की वजह से ये दूरी और भी लंबी हो गई है. यानी सरफराज़ के लिए हालात बद्-से-बद्तर होते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- सेलेक्टर्स के लिए ‘अबूझ’ पहेली बने रोहित शर्मा, इंग्लैंड दौरे को लेकर फैसला है लाख टके का सवाल!

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.