IPL 2026 ऑक्शन से पहले गरजा सरफराज खान का बल्ला, महज इतनी गेंदों में अर्धशतक जड़ बढ़ाई अपनी कीमत!
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले ऑक्शन के पहले सरफराज खान के बल्ले ने आग उगली है. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए एक और ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने अपनी इस कमाल की रेड हॉट फॉर्म से ऑक्शन में अपनी कीमत भी बढ़ाने का काम जरूर किया है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. इस बार के ऑक्शन में 350 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है, जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी बोली लगाते हुए नजर आएंगे. इस लिस्ट में एक भारतीय नाम सरफराज खान का भी है. सरफराज के लिए इस बार का ऑक्शन इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीदार नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार वो बल्ले से पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एक और धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है.
Sarfaraz Khan smashed a quick-fire 18 balls fifty against Haryana in the Syed Mushtaq Ali Trophy 2025. 🔥💪#SarfarazKhan #SMAT #SMAT2025 pic.twitter.com/z2ElUzpTWU
---Advertisement---— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 14, 2025
सरफराज खान ने नॉकआउट में दिखाया दम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैच में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए सरफराज खान ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इस मैच में उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 256 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 जबरदस्त चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 238 रनों के लक्ष्य को 15 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में पहली बार नहीं है जब सरफराज के बल्ले की गूंज सुनाई दी है. उन्होंने इससे पहले पुडुचेरी और केरल के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था तो वहीं असम के खिलाफ शतक ठोक दिया था.
ऑक्शन में मिल सकता है बड़ा दाम
नॉकआउट में इस पारी के दम पर आईपीएल ऑक्शन से पहले सरफराज खान ने सभी फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा मैसेज जरूर दिया है. चूंकि वो मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे थे उनके लिए इस बार का ऑक्शन बेहद खास हो सकता है. सरफराज आखिरी बार साल 2023 में आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे. वो अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं. साल 2015 में उन्होंने आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने खुद को एक उभरते हुए सितारे के तौर पर साबित किया था. इस बार के ऑक्शन में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फॉर्म को देखते हुए कौन सी टीम उनको खरीदने में इच्छुक दिखेगी.