सरफराज खान ने जड़ा टी20 करियर का पहला शतक, महज 47 गेंदों में सेंचुरी ठोक मचाया कोहराम
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी20 घरेलू टूर्नामेंट में शतक जड़ा दिया है. उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए महज 47 गेंदों में ही शतक पूरा किया है. विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज उनको आउट करने में कामयाब नहीं हो पाया और वो नाबाद ही वापस लौटे.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने मुंबई के तरफ से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ महज 47 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है. फिलहाल, सरफराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टी20 में उनका ये शतक एक बड़ा स्टेटमेंट साबित होगा. आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन से पहले उन्होंने इस एक शतक से अपने लिए कई दरवाजे खोलने का काम किया है.
A big SMAT hundred for Sarfaraz Khan 💯 pic.twitter.com/3pJRL086Fl
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 2, 2025
सरफराज ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
सरफराज खान के तूफानी शतक के दम पर मुंबई की टीम ने असम के खिलाफ मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया. सरफराज खान ने इस पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ते हुए 7 चौके और 8 छक्के जड़े. सरफराज के साथ इस मैच में अनुभवी अजिंक्य रहाणे के बल्ले का दम भी देखने को मिला, उन्होंने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
आईपीएल ऑक्शन से पहले आया शतक
आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. इस बार सरफराज खान भी ऑक्शन में उतर रहे हैं. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदना जरूरी नहीं समझा था. आईपीएल ऑक्शन से पहले आए उनके शतक ने सभी टीमों के कान जरूर खड़े कर दिए हैं.
आखिरी बार वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. वो अब तक 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं. साल 2015 में उन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ की थी. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक खेले 50 मैचों की 37 पारियों में 585 रन बनाए हैं.