विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अब अगले कुछ दिनों तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे. ये हम नहीं कह रहे हैं. दरअसल, संयोग ही कुछ ऐसा है कि सरफराज अगले कुछ महीने तक खेलते हुए नहीं दिखेंगे. चाहे हम इंटरनेशनल मैच की बात करें, चाहे आईपीएल (IPL) की बात करें या चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें.
सरफराज खान ने भारत के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 1 से 3 नवंबर के बीच खेला था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. लेकिन उन्हें पांचं में से एक मैच भी खेलने को नहीं मिला. पूरी सीरीज के दौरान वो टीम में बने रहे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
Sarfaraz Khan को जनवरी में नहीं मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ, लेकिन सरफराज खान को उसमें भी मौका नहीं मिला. फरवरी-मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा. इसके बाद मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.
आईपीएल में नहीं मिलेगा मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को लेकर पिछले साल नवंबर में हुए ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे. उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदा था. ऐसे में वो आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. मई तक आईपीएल चलेगा, इस दौरान वो खेलते हुए नहीं देखेंगे. आईपीएल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.
अक्टूबर में मिल सकता है मौका
अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें उस सीरीज में टीम में मौका मिलेगा. तो नवंबर 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज खान को अक्टूबर 2025 में टीम में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे देखें तो लगभग एक साल बाद उन्हें खेलने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- IPL-18 की तैयारियों में उतरे गुजरात टाइटंस, प्रैक्टिस कैंप से आई पहली तस्वीर