---Advertisement---

 
क्रिकेट

3 साल बाद आईपीएल में वापसी पर भावुक हुए सरफराज खान, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

IPL 2026 Auction: सरफराज खान को आईपीएल ऑक्शन में उनके कमाल का टी20 प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. अब अगले सीजन से वो पीली जर्सी में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. इसके बाद उन्होंने अब एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

Sarfaraz Khan sold to CSK
Sarfaraz Khan sold to CSK

IPL 2026 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले हुए मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो गई. फ्रेंचाइजी ने 77 खिलाड़ियों के स्लॉट को भरने के लिए करोड़ों रुपये लुटाए. कई युवा सितारों के ऊपर करोड़ों की बारिश हुई तो वहीं कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के लिए ये ऑक्शन बेहद ही खास रहा. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीदार नहीं मिल पाया था और उनको टेस्ट का खिलाड़ी ही माना जाता था. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने रखा और इस बार उनकी किस्मत चमक उठी.

CSK में शामिल हुए सरफराज खान

सरफराज खान को मिनी ऑक्शन के पहले राउंड में खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन दूसरे राउंड में उनके लिए सीएसके ने बिड की. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में ही खरीद लिया. उनके लिए ये एक नए जीवनदान की तरह रहा. इसलिए उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया सीएसके मुझे नया जीवनदान देने के लिए.”

सरफराज खान को मिला शानदार फॉर्म का इनाम

अबु धाबी में ऑक्शन के बीच सरफराज खान घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाया. मुंबई के लिए उन्होंने ऑक्शन वाले दिन भी उन्होंने 22 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली. टूर्नामेंट में खेले अपने पहले मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा था. 

---Advertisement---

आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 3 साल पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. साल 2015 में उन्होंने अपना आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के साथ की थी. टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक खेले 50 मैचों में 585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा है. 

ये भी पढ़िए- ICC Rankings में जबरदस्त उथल-पुथल, तिलक वर्मा को जबरदस्त फायदा तो वहीं सूर्यकुमार यादव लुढ़के


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.