Saud Shakeel: क्रिकेट के मैदान पर मजेदार और हैरान कर देने वाली घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. पाकिस्तान के उभरते सितारे सऊद शकील बल्लेबाजी के समय पवेलियन में सोते रह गए, नतीजा यह हुआ कि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया. इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है.
आईसीसी के नियम के अनुसार, बल्लेबाज को क्रीज पर समय पर पहुंचना जरूरी होता है. सऊद शकील तय समय में क्रीज पर नहीं पहुंचे, क्योंकि कथित तौर पर वह पवेलियन में सो रहे थे. लिहाजा अंपायर ने नियमों के तहत उन्हें टाइम आउट दे दिया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7वीं बार हुआ ऐसा
एक आंकड़े के अनुसार, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में यह 7वीं बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया हो. ऐसा माना जा रहा है कि सऊद शकील को ऑड टाइमिंग के कारण नींद आ गई, जिससे वह समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके.
Saud Shakeel has become just the seventh batter in first-class cricket history to be timed out 🤯 pic.twitter.com/H07LA0mzg3
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 5, 2025
पाकिस्तान के प्रेसिडेंट कप की घटना
दरअसल, सऊद शकील के साथ यह घटना घरेलू क्रिकेट के स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच खेले गए ग्रेड 1 मैच में हुई. स्टेट बैंक की ओर से खेल रहे सऊद शकील की टीम पहली पारी में 205 रन पर सिमट गई, सऊद शकील को सोने की भारी कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.
Just got word that Saud Shakeel was asleep as the match was being played due to its odd timings and didn't get up in time when it was his turn to bat… So the umpires declared him timed out. Only the 7th batter in FC history to be timed out.
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) March 5, 2025
Gotta love this sport. https://t.co/8xulJhqMMB pic.twitter.com/eZA3YHjNyS
आखिर हुआ क्या था?
हुआ यूं कि मुकाबले में लगातार विकेट गिर गए थे. सऊद शकील को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था. लेकिन वो निर्धारित 3 मिनट में क्रीज पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद पाकिस्तान टेलीविजन टीम के कप्तान अमद बट ने तुरंत अपील की और अंपायरों ने शकील को आउट करार दिया. ये वही सऊद शकील हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाया था. हालांकि, वह टीम के काम न आया और भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी.
क्या है टाइम-आउट डिस्मिसल,जिसका शिकार बने सऊद शकील
टाइम-आउट डिस्मिसल रूल के चलते जब कोई नया बल्लेबाज पिछले बल्लेबाज के आउट होने के 3 मिनट के भीतर क्रीज पर नहीं पहुंच पाता तो उसे ‘टाइम आउट’ के रूप में जाना जाता है. क्रीज पर आगने वाला नया बल्लेबाज तय सीमा के अंतर क्रीज नहीं संभाल पाता तो फील्डिंग टीम ‘टाइम आउट’ के लिए अपील कर सकती है. यदि अपील सफल होती है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह आउट होने के नियमों में से एक है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी ने फाइनल से पहले ICC से की मांग
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: फाइनल में बारिश बनी विलेन, तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें पूरा गणित