IPL 2025 फाइनल की मेजबानी को लेकर मचा घमासान, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
IPL 2025 Final: इस सीजन फाइनल मुकाबले को लेकर जमकर घमासान होता नजर आ रहा है. पहले के शेड्यूल के मुताबिक फाइनल कोलकाता में होने वाला था लेकिन अब इसके अहमदाबाद में शिफ्ट करने पर बात चल रही है. इसको लेकर सौरव गांगुली ने क्या कहा है, जनिए.
                                IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है लेकिन पहला ही मुकबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस सीजन का फाइनल मुकाबला अब 3 जून को होने वाला है. सभी मैचों के वेन्यू तो तय हो गए हैं लेकिन प्लेऑफ और फाइनल कहां होगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पहले के शेड्यूल के मुताबिक फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था लेकिन अब इसको लेकर काफी घमासान होता दिखाई दे रहा है. बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट बोर्ड के प्रशासक सौरव गांगुली में इस पूरे मामले पर बड़ी बात कही है.
कोलकाता में हो पाएगा फाइनल मुकाबला?
सौरव गांगुली ने इस मामले में एक इवेंट में सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “हम पूरी कोशिश कर रहे और बीसीसीआई से बातचीत कर रहे हैं. क्या फाइनल की जगह बदल पाना इतना आसान है? ये ईडन का प्लेऑफ है और मुझे पूरा यकीन है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.”
Saurav Ganguly has revealed that , " he's in constant talks with the BCCI to keep the IPL 2025 final at Eden Gardens, Kolkata." #TATAIPL2025 #SauravGanguli #ViratKohli𓃵 #EdenGarden #MSDhoni𓃵 #ShubmanGill pic.twitter.com/cCRu5LRjBQ
— SPORTS WorldZ 🏏 (@Cricket_World45) May 18, 2025
कोलकाता ने आईपीएल के सस्पेंशन से पहले ही कोलकाता ने अपने घर वाले सारे मैच खेल लिए हैं जिसके चलते ईडन फाइनल के लिए लिस्ट में नहीं है.
BCCI shifted IPL final out of Kolkata due to bad weather forecast!@BCCI Bengaluru ka weather forecast nahi pata tha kya? Kahin aur organize karwa lete itna important match washout ho jayega!#RCBvsKKR pic.twitter.com/II6Q2u0zvU
— RI5HU SRIVASTAVA 🇮🇳 (@rishuknight15) May 17, 2025
अहमदाबाद का स्टेडियम रेस में सबसे आगे
3 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है. कोलकाता के लिए मौसम सबसे बड़ी अड़चन बन रहा है. 3 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं.
पिछले साल की विजेता टीम केकेआर इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में से 5 में ही जीत दर्ज की और 2 मैच बेनतीजा रहे. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है लेकिन टीम अब वहां तक नहीं पहुंच पाएगी.
ये भी पढ़िए- ‘…लेकिन आप एक गेंदबाज को खो देंगे’, जसप्रीत बुमराह पर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात