Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अगले 24 घंटों में ये साफ हो जाएगा कि बुमराह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुमराह का स्कैन हो चुका है और 24 घंटे में रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी.
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर!
जसप्रीत बुमराह की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो ये भारत के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बुमराह अगले 24 घंटे बेंगलुरु में ही रहेंगे और रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई और मेडिकल टीम के साथ आगे की रणनीति पर बात करेंगे. आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी तय की गई है.
हर किसी को रिपोर्ट का इंतजार
स्कैन हो जाने के बाद अब हर किसी को रिपोर्ट का इंतजार है. इससे पहले जनवरी में बुमराह का स्कैन किया गया था. कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा था “स्कैन हो जाने के बाद ही उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी”. इंजरी के चलते ही उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया गया है.
कौन कर सकता है रिप्लेस?
बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा. हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू किया है तो उनको ही चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल किया जा सकता है. राणा ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: बुमराह के बिना खेलने को तैयार इंडिया? हर्षित राणा के डेब्यू ने दिया संकेत