---Advertisement---

क्रिकेट

SCO vs NEP: आखिरी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा! दोनों टीमों ने मनाया जश्न, फिर अंपायर ने पलट दी बाजी

SCO vs NEP: स्कॉटलैंड और नेपाल के बीच हुए मुकाबले की आखिरी गेंद पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. मैच को टाई कराने के लिए स्कॉटलैंड ने नेपाल के बल्लेबाज को रनआउट कर दिया, लेकिन तभी अंपायर ने ऐसा फैसला सुनाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

SCO vs NEP
SCO vs NEP

SCO vs NEP: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभार कोई ऐसी दिलचस्प घटना घट जाती है, जिसे देखकर आखों पर विश्वास नहीं होता है. ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड और नेपाल के बीच डंडी के फोर्थिल में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू (2023-27) के 74वें मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच के आखिरी गेंद पर ऐसा जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला कि सभी हैरान रह गए.

कुछ पलों के लिए किसी को समझ में ही नहीं आया कि असल में जीत किसकी हुई है, क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही वक्त पर जश्न मनाने लगे थे. लेकिन फिर अंपायर के फैसले ने पूरी बाजी पलट दी.

---Advertisement---

आखिरी ओवर तक चला रोमांच

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 296 रन ठोक दिए. टीम के लिए चार्ली टियर ने 80 रन और फिनले मैक्रीथ ने 55 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 49 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बना डाले.

49वें ओवर में करण केसी ने दो चौके और एक छक्का लगाकर मैच को नेपाल के पक्ष में कर दिया. अब आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे. हालांकि, आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर संदीप लामिछाने आउट हो गए. अब नेपाल के पास एक ही विकेट बचा था. इसके बाद 5 गेंदों पर नेपाल ने 6 रन बना लिए स्कोर बराबर हो गया.

---Advertisement---

आखिरी गेंद पर हुआ गजब का ड्रामा

अब नेपाल को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था और आखिरी गेंद बची थी. स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट ने आखिरी गेंद लेग साइड में फेंकी, जो बल्ले से मिस हो गई. लेकिन नेपाल के बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़े. विकेटकीपर ने गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो फिसल गई. फिर भी किसी तरह उन्होंने स्टंप उखाड़ दी.

स्कॉटलैंड को लगा कि उन्होंने बल्लेबाज को रनआउट कर दिया और मैच अब सुपर ओवर में जाएगा, तो उन्होंने जीत के जश्न में उछलना शुरू कर दिया. लेकिन तभी अंपायर ने गेंद को वाइड करार दे दिया. फिर क्या था, स्कॉटलैंड का जश्न एकदम थम गया और नेपाल के खिलाड़ियों ने मैदान में दौड़ लगाकर जीत का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें- BBL में खेलेंगे विराट कोहली? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये प्लान, BCCI से चल रही बातचीत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Netherlands vs Scotland
क्रिकेट

वनडे में पहली बार हुआ ये कारनामा, भारत-इंग्लैंड को पीछे छोड़ नीदरलैंड्स ने रचा इतिहास 

Netherlands vs Scotland: स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड ने ऐतिहासिक रन चेज कर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. इस मामले में टीम ने भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया है.

View All Shorts