Shaheen Afridi vs Arshdeep Singh T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाजों ने अपनी पहचान बनाई है. इनमें टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम तेजी से उभर रहा है. अर्शदीप ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में एक खास जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. खास बात ये है कि दोनों ही पेसर बाएं हाथ से बॉलिंग करते हैं. आइए हम इन दोनों गेंदबाजों के 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगाज जलवा
अर्शदीप का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. वह इस समय भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में से एक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह खिलाड़ी जलवा दिखाने वाला है. अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं.
- अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन (62 टी20 मैचों के बाद)
- कुल मैच-62
- कुल विकेट-98
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-9 रन देकर 4 विकेट
- 4 विकेट हॉल-2 बार
- 5 विकेट हॉल-एक बार भी नहीं
ARSHDEEP SINGH WON THE ICC PLAYER OF THE YEAR IN T20I IN 2024. 🇮🇳 pic.twitter.com/9Uvuv6WWrd
— v. Jatin (@JatinTweets_) January 25, 2025
- शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन (62 टी20 मैचों के बाद)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर शाहीन ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की गेंदबाजी का अहम हिस्सा बने रहे. वो अभी टीम के लीड बॉलर हैं. जब भी टीम को विकेट की दरकार होती है तो शाहीन से ही सबसे ज्यादा उम्मीद होती है.
- कुल मैच-62
- कुल विकेट-83
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- 22 रन देकर 4 विकेट
- 4 विकेट हॉल- 2 बार
- 5 विकेट हॉल- एक बार भी नहीं
कौन रहा बेहतर?
आंकड़ों के अनुसार अर्शदीप सिंह ने 62 मैचों के बाद 98 विकेट लेकर शाहीन शाह अफरीदी (83 विकेट) से बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, दोनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4 विकेट) और 5 विकेट हॉल लेने का अनुभव समान है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अर्शदीप इस फॉर्म को लंबे समय तक बरकरार रख पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: विराट की दीवानगी में हो गई भगदड़, अरुण जेटली स्टेडियम में अनहोनी, इतने घायल