पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ बड़ा बदलाव, 12 महीने के अंदर बदला गया तीसरा कप्तान
Pakistan New ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बार फिर से टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीन ली गई है और अब इस खिलाड़ी को कप्तान बना दिया गया है. पाकिस्तान के लिए पिछले 12 महीनों में तीसरी बार कप्तानी बदलाव हुआ है.

Pakistan New ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया गया है. साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया है. मोहम्मद रिजवान इससे पहले तक पाकिस्तानी टीम की कमान संभाल रहे थे. रिजवान से कप्तानी क्यों छीनी गई है इस बात को लेकर कोई अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है. पाकिस्तान की वनडे टीम के लिए ये पिछले 12 महीने में तीसरा कप्तान है. फिलहाल पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसी बीच इस बदलाव की घोषणा की गई है.
Shaheen Shah Afridi replaces Mohammad Rizwan as ODI captain – set to take charge in the upcoming home series against South Africa pic.twitter.com/jwV8spSRzn
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 20, 2025
पीसीबी ने इसको लेकर क्या कहा?
शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान बनाए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई. इस बताया गया है कि, “सेलेक्शन कमेटी की एक मीटिंग हुई है, जिसमें टीम के हेड कोच माइक हेसन भी शामिल थे. इस मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि शाहीन अब पाकिस्तान की वनडे टीम को लीड करेंगे और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में वहीं कप्तान होंगे.”
बतौर कप्तान रिजवान का कैसा रहा रिकॉर्ड?
पाकिस्तानी टीम की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए मोहम्मद रिजवान के आंकड़े मिले जुले नजर आते हैं. बाबर आजम से कप्तानी छीन कर रिजवान को सौंपी गई थी, जो कि शुरू में सही साबित भी हो रही थी. टीम ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में 2-1 से वनडे सीरीज में पटखनी दी. पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में ये बीते 22 सालों में ये पहली वनडे सीरीज जीत थी. इसके बाद टीम ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर में 3-0 से मात दी और फिर जिम्बाब्वे को भी हराया था.
साल 2025 रिजवान के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. टीम को पहले ट्राई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इसी के साथ पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों भी सीरीज हार का सामना करना पड़ा.