Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा मुकाबला बुधवार (26 मार्च) को वेलिंगटन में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पहले ही इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और चौथे टी20 में कीवियों ने पाकिस्तान को 115 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी थी.
सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में अपनी लाज बचाने उतरेगी. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बड़ा बयान दिया है. अफरीदी का कहना है कि इस मुकाबले से शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर देना चाहिए.
शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान पहले ही ये सीरीज हार चुका है ऐसे में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि अब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि आखिरी मैच में शादाब खान और शाहीन अफरीदी को रेस्ट दिया जाए, ताकि नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और अनुभव लेने का मौका मिले.
अफरीदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “अब जब सीरीज हाथ से निकल गई है, तो बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सही वक्त है. शादाब और शाहीन को आराम देकर नए खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.”
For the final game, the players on the bench should be given a chance – with the series lost, Shadab and Shaheen can be rested and replacements given an opportunity #PAKvNZ
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 23, 2025
शाहिद के दामाद हैं शाहीन
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी के ना सिर्फ सिनियर खिलाड़ी हैं, बल्कि रिश्ते में उनके ससुर भी लगते हैं. शाहीन ने साल 2023 में उनकी बेटी अंशा के साथ निकाह किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार मैचों में 66.50 की खराब औसत और 10.23 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ दो ही विकेट लिए हैं.
वहीं, टी20 विश्व कप 2024 के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर शादाब खान भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं. उन्होंने तीन पारियों में केवल 30 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने चार मैचों में केवल एक विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का फ्लॉप शो
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में भी बुरी तरह फेल रही. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए एक नई टीम चुनी थी, लेकिन हालात अब भी नहीं बदले. शुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत हासिल की. हालांकि, पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में जोरदार वापसी की थी.
उस मैच में हसन नवाज की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने 205 रनों के लक्ष्य को सिर्फ एक विकेट खोकर और 24 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था. लेकिन चौथे टी20 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस बार न्यूजीलैंड टीम ने पाक टीम को 115 रनों के बड़े अंतर से हार का स्वाद चखाया.
ये भी पढ़ें- GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड