Shahid Afridi Channel Banned In India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना को लेकर कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे. अफरीदी ने भारत पर इस हमले को लेकर बिना सबूत पाकिस्तान को फंसाने का आरोप लगाया था. अब भारत सरकार ने अफरीदी पर बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का यूट्यूब चैनल बैन कर दिया है. बता दें कि, इस आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे.
भारतीय सेना के खिलाफ उगला था जहर
पहलगाम हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने कहा था कि भारतीय सेना ने अलर्ट नहीं लिया और ढिलाई की वजह से ये सब हुआ है. समा टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना, तुम लोग सुरक्षा दे नहीं सके लोगों को. इसका मतलब है कि अगर आप लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो आप अक्षम और बेकार हैं.”
इतना ही नहीं, अफरीदी ने यहां तक कह दिया कि भारत मीडिया सिर्फ पाकिस्तान पर उंगली उठा रहा है, लेकिन सबूत नहीं दे रहा. इस बयान के बाद भारत में काफी गुस्सा देखने को मिला. पूर्व ओपनर शिखर धवन ने भी अफरीदी को जवाब देते हुए कहा कि सेना पर सवाल उठाने के बजाय अपने देश को सुधारने की कोशिश करो.
🚨 SHAHID AFRIDI'S YOUTUBE CHANNEL IS NOW BANNED IN INDIA. 🚨 pic.twitter.com/60sPmL6coE
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
अफरीदी के अलावा ये पाकिस्तानी चैनल भी बैन
अफरीदी के साथ-साथ शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भी अब भारत में बैन कर दिए गए हैं. भारत सरकार ने 22 अप्रैल को हुए इस हमले के बाद कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगाया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि ये चैनल भारत और उसकी सेना के खिलाफ भड़काऊ और झूठी बातें फैला रहे हैं. इसके बाद YouTube ने भी सरकारी आदेश मानते हुए इन चैनलों को बैन कर दिया.
बैन किए गए चैनलों में ‘डॉन न्यूज’, ‘जियो न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘समा टीवी’, ‘राजी नामा’, ‘उमर चीमा’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘उजैर क्रिकेट’ और कई दूसरे पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में बरसा खूब पैसा, फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर हैं ये 7 खिलाड़ी