सचिन-पोंटिंग जो न कर पाए, वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाला बना सिर्फ दूसरा WI बल्लेबाज
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए थे. होप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार को सेंट किट्स में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 16.1 ओवर में 4 विकेट पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
टिम डेविड ने महज 37 गेंदों पर 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार जीत दिलाई. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भी नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. होप अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
क्रिस गेल के बाद शाई होप ने किया ये कारनामा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी वेस्टइंडीज टीम को कप्तान शाई होप ने तेज शुरुआत दिलाई और 55 गेंदों पर शतक ठोक दिया. उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. 31 साल के होप के करियर का पहला टी20I शतक है. इस शतक के साथ ही होप क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T20I) में सेंचुरी लगाने वाले वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने किया था. अब होप ने भी अपना नाम इस खास क्लब में दर्ज करवा लिया है. होप इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट और वनडे में भी सेंचुरी जड़ चुके हैं. होप ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था. इसके एक साल पहले ही उन्होंने वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. अब T20I में शतक जड़ते ही उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है.
Shai Hope becomes the second player from the West Indies after Chris Gayle to have centuries in all three formats 👏 pic.twitter.com/py4HmurnSa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
शाई होप का तीनों फॉर्मेट में शतक
वनडे सेंचुरी: 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ
टेस्ट सेंचुरी: 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ
T20I सेंचुरी: 25 जुलाई 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
सचिन-पोंटिंग नहीं कर पाए थे ये कमाल
इस शतक के साथ ही शाई होप ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. होप अब दुनिया के उन 27 चुनिंदा बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं. लेकिन हैरान की बात यह है कि इस लिस्ट में ना तो सचिन और ना ही पोंटिंग का नाम है. इन दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और वनडे में तो खूब रन बरसाए, लेकिन T20I में कभी सेंचुरी नहीं लगा पाए. बता दें कि, सचिन अपने करियर में सिर्फ एक टी20I मैच खेल पाए थे, जबकि पोंटिंग ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला.
Shai Hope brings up his first T20I ton! 👏
— ESPN Australia & NZ (@ESPNAusNZ) July 26, 2025
It only took the Windies captain 55 balls to reach the century 😮
Catch every ball of Australia’s tour of the West Indies live on ESPN on Disney+ 📺 pic.twitter.com/qMk698094s