ऐसे कौन आउट होता है भाई! गेंदबाज नहीं बल्लेबाज ने खुद उड़ा दी गिल्लियां, विकेट में दे मारा बल्ला, वीडियो वायरल
CPL 2025: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुए मुकाबले में एक बल्लेबाज अनोखे अंदाज में आउट हुआ. बल्लेबाज ने खुद विकेट पर बल्ला मारकर गिल्लियां बिखेर दीं. वाइड गेंद पर इस तरह का शॉट खेलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच सीजन का 17वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप एक ऐसे तरीके से आउट हो गए जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. गेंदबाज की बजाय उन्होंने खुद ही गिल्लियां उड़ाकर पवेलियन की राह पकड़ी. क्रिकेट में ऐसा बहुत कम बार ही देखने को मिलता है जब कोई बल्लेबाज विकेट पर बल्ला मारकर आउट हो जाए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ONE OF THE CRAZIEST HIT-WICKET EVER…!!! 🤯 pic.twitter.com/QOoXIxSHGB
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
अनोखे अंदाज में आउट हुए शाई होप
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज खिलाड़ी शाई होप हिट विकेट आउट हो गए. वो शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी अचानक वो वाइड गेंद पर आउट हो गए, वो भी अपनी ही गलती से. तेज गेंदबाज टेरेंस हिंड्स की वाइड गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने गलती से बल्ला विकेट पर मार दिया और अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने का काम किया. आउट होने से पहले उन्होंने 29 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. इस तरीके से बल्लेबाजों को आउट होते बहुत कम ही देखा जाता है.
शाई होप की टीम को मिली हार
शाई होप का आउट होना टीम के लिए भारी नुकसान साबित हुआ और टीम को इसकी कीमत हार के साथ चुकानी पड़ी. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए. शाई होप टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो की जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. हेल्स ने 43 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली तो वहीं मुनरो ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए. टीम ने बिना किसी परेशानी के 16 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली.