शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को जिताया विश्व कप 2025 का खिताब, अब बन गई कप्तान, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगी दम
Senior Inter Zonal T20 Trophy: टीम इंडिया के लिए विश्व कप के फाइनल में कमाल की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा को सीनियर इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी के टूर्नामेंट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके खास प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है. इस टूर्नामेंट के बारे में पूरी डिटेल
                                Senior Inter Zonal T20 Trophy: भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब जीत इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीमों को हराया और खिताब पर धमाकेदार अंदाज में कब्जा किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाली शेफाली वर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है. उन्हें सीनियर इंटर जोनल टी20 ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है.
🚨 News 🚨
Squads for Senior Women's Inter Zonal T20 Trophy announced.
Details 🔽https://t.co/umrWFjcCbb@IDFCFIRSTBank---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 4, 2025
फाइनल में गेंद और बल्ले से किया कमाल
शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में 78 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने फाइनल जैसे दबाव भरे मुकाबले में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जब बारी गेंदबाजी की आई तो उन्होंने 7 ओवर में 2 विकेट हासिल किए. जानकारी के लिए बता दें कि शेफाली शुरुआत से विश्व कप के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थीं. उन्हें इंजर्ड प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया था.
कब से शुरू हो रहा टूर्नामेंट?
सीनियर इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से नागालैंड में होने जा रही है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी जोनल टीमों का चयन हो चुका है.
सेंट्रल जोन– नुजहत परवीन (कप्तान)
ईस्ट जोन– मीता पॉल (कप्तान)
नॉर्थ ईस्ट जोन– देबास्मिता दत्ता (कप्तान)
नॉर्थ जोन– शेफाली वर्मा (कप्तान)
वेस्ट जोन– अनुजा पाटिल (कप्तान)
साउथ जोन– निकी प्रसाद (कप्तान)
यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड
सेंट्रल ज़ोन (Central Zone)
नुजहत परवीन (कप्तान और विकेटकीपर) (RSPB), निकिता सिंह (उपकप्तान) (MPCA), सिमरन दिलबहार (RSPB), नेहा बडवाईक (CSCS), अनुश्का शर्मा (MPCA), वैश्नवी शर्मा (MPCA), शुचि उपाध्याय (MPCA), अनन्या दुबे (MPCA), मोना मशराम (VCA), सुमन मीना (RCA), दिशा कसात (VCA), संपदा दीक्षित (UPCA), अंजली सिंह (UPCA), अमीषा बहुखंडी (CAU), नंदनी कश्यप (विकेटकीपर) (CAU)
ईस्ट ज़ोन (East Zone)
मीता पॉल (कप्तान) (CAB), अश्वनी कुमारी (उपकप्तान) (JSCA), प्रियंका लूथरा (JSCA), धरा गुजर (CAB), तनुश्री सरकार (CAB), रश्मि गुड़िया (विकेटकीपर) (JSCA), जिंतिमनी कलिता (Assam CA), रश्मि डे (Assam CA), तन्मयी बेहरा (OCA), सुष्री दिव्यादर्शिनी (OCA), टिटास साहू (CAB), सायका ईशाक (CAB), आरती कुमारी (JSCA), ममता पासवान (JSCA), प्रियंका आचार्य (TCA)
नॉर्थ ईस्ट ज़ोन (North East Zone)
देबास्मिता दत्ता (कप्तान) (MECA), नाबम यापु (उपकप्तान) (ARCA), किरणबाला हाओरुंगबम (MNCA), लालरिनफेली पाउतु (CAM), रिटिशिया नोंगबेट (MECA), नजमीन खातून (विकेटकीपर) (NCA), समयिता प्रधान (SICA), प्रियंका कुरमी (SICA), विपेनी (NCA), नंदिका कुमारी (SICA), नाबम आभि (ARCA), प्रणिता छेत्री (SICA), सोलिना जबा (MECA), प्रिमुला छेत्री (SICA), रंजीता कोईजम (MNCA)
नॉर्थ ज़ोन (North Zone)
शेफाली वर्मा (कप्तान) (HCA), श्वेता सेहरावत (उपकप्तान) (DDCA), दीया यादव (HCA), आयुषी सोनी (DDCA), तानिया भाटिया (विकेटकीपर) (UTCA), एसएम सिंह (HPCA), भारती रावल (DDCA), बवंदीप कौर (JKCA), मननत कश्यप (PCA), अमनदीप कौर (HCA), कोमलप्रीत कौर (PCA), अनन्या शर्मा (JKCA), सोनी यादव (DDCA), नजमा (DDCA), नंदिनी (UTCA)
वेस्ट ज़ोन (West Zone)
अनुजा पाटिल (कप्तान) (MHCA), सायली सातघर (उपकप्तान) (MCA), पूनम खे्मनर (BCA), धरनी थप्पेटला (SCA), तेजल हासाबनिस (MHCA), सायमा ठाकर (MCA), हुमैरा काज़ी (MCA), ईरा जाधव (MCA), किरण नवगिरे (MHCA), अमृता जोसेफ (BCA), केशा पटेल (BCA), अर्शिया धारीवाल (GCA), उमेश्वरी जेतवा (विकेटकीपर) (SCA), सिमरन पटेल (GCA), इशिता खाले (MHCA)
साउथ ज़ोन (South Zone)
निकी प्रसाद (कप्तान) (KSCA), सब्बिनेनी मेघना (उपकप्तान) (ACA), कमलिनी जी (विकेटकीपर) (TNCA), वृंदा दिनेश (KSCA), युवाश्री के (CAP), आशा सोभना (KCA), चल्लूरु प्रत्युषा (CAP), प्रणवी चंद्रा (KCA), सहाना पवार (KSCA), सायली अनिल लोंकर (CAP), मडीवाला ममता (विकेटकीपर) (HYCA), सजाना सजीवन (KCA), मोनिका पटेल (KSCA), शबनम शकील (ACA), अनुशा सुंदरसन (TNCA)