---Advertisement---

 
क्रिकेट

Most T20 wickets: टी20 में 500 विकेट लेने वाले 5 धुरंधर, शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास

Most T20 wickets, Shakib Al Hasan:  बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है.

Most T20 wickets, Shakib Al Hasan
Most T20 wickets, Shakib Al Hasan

Most T20 wickets: इस वक्त एशिया कप 2025 को लेकर माहौल बना हुआ है. इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों में बांग्लादेश भी शामिल है. इस बार जिन स्टार का जलवा इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेगा उनके में शाकिब अल हसन भी शामिल हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश के इस दिग्गज ऑलराउंडर को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. भले ही शाकिब एशिया कप 2025 से बाहर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने कुछ ऐसा कमाल कर दिया, जिसकी दुनिया भर में धूम है. शाकिब ने टी20 में 500 विकेट लेने वाले धुरंधरों की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी है. अब वो इस फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें बॉलर बन गए हैं.

शाकिब अल हसन इस वक्त वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीम का हिस्सा हैं. सीजन के 11वें मुकाबले में उन्होंने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल किया और मैच के हीरो रहे. पहले तो उन्होंने 2 ओवरों में 11 रन देकर 3  विकेट निकाले, फिर बल्ले से 18 बॉल पर 25 रन किए. इन 3 विकेट के साथ उन्होंने टी20 करियर में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ और इतिहास रच दिया. वो बांग्लादेश की तरफ से इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले, जबकि दुनिया के 5वें बॉलर हैं.

---Advertisement---

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गजों की बात करें तो इस सूची में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान सबसे आगे हैं. उन्होंने 483 पारियों में 660 विकेट हासिल किए हैं. फिर उनके बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (631 विकेट, 546 पारियां) हैं. नंबर 3 पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नारायण (590 विकेट, 547 पारियां) हैं. जबकि चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (554 विकेट, 419 पारियां) का नाम है. इसके बाद अब शाकिब अल हसन (500 विकेट, 448 पारियां) ने लिस्ट में  अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

---Advertisement---

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में शुमार हैं शाकिब अल हसन

ये वही शाकिब अल हसन हैं, जिन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिना जाता है. बैट और बॉल दोनों से कमाल करने वाले शाकिब की गेंदबाजी हमेशा से उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है. टी20 फॉर्मेट में जहां बल्लेबाज हावी रहते हैं, वहां शाकिब ने लगातार विकेट लेकर टीम के लिए अहम योगदान दिया है. हालांकि इन दिनों ये दिग्गज नेशनल टीम से बाहर चल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने 42 गेंदों में शतक ठोककर शुभमन गिल को दी चुनौती, ओपनिंग की दावेदारी की पक्की!

IPL बनाम स्टेट लीग: समीर रिजवी ने बताया दोनों में क्या है बड़ा फर्क; VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.