---Advertisement---

 
क्रिकेट

बड़ा ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट और T20I क्रिकेट से अचानक वापस लिया संन्यास!

Shakib al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 2024 के बाद से बांग्लादेश के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं और अब उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस लेने का बड़ा फैसला कर लिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो अभी तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.

Shakib al Hasan
Shakib al Hasan

Shakib al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो अभी तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलना चाहते हैं. उन्होंने पिछले साल ही टेस्ट और टी20I से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और तब से कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है.

शाकिब ने किया बड़ा खुलासा

‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट पर शाकिब अल हसन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, “मैंने किसी भी फॉर्मेट से आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट नहीं लिया है. यह पहली बार है जब मैं इस बात का खुलासा कर रहा हूं. मेरा प्लान है कि बांग्लादेश जाकर वनडे, टेस्ट और टी20 की एक पूरी सीरीज खेलूं और उसके बाद रिटायर हो जाऊं. मैं सभी फॉर्मेट से रिटायर हो सकता हूं और ये टी20, वनडे और टेस्ट में किसी भी फॉर्मेट से शुरू हो सकता है. बस मैं एक फुल सीरीज खेलना चाहता हूं.”

---Advertisement---

बांग्लादेश में शाकिब के खिलाफ FIR

दरअसल, शाकिब अल हसन मई 2024 से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं. 5 अगस्त को देश में छात्रों का बड़ा आंदोलन हुआ, जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा और उनकी आवामी लीग सरकार गिर गई. शाकिब आवामी लीग के सांसद थे और उन पर हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई, जबकि वह उस समय देश में थे ही नहीं. उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट था.

---Advertisement---

कानपुर टेस्ट से पहले उन्होंने कहा था कि अब वो टी20I नहीं खेलेंगे. बाद में, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला.

शाकिब का शानदार करियर

शाकिब को दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. उन्होंने बांग्लादेश को अपने अकेले दम पर कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं. उनके नाम टेस्ट में 4609 रन और 246 विकेट हैं. जबकि वनडे में 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा, T20I में उन्होंने खेले 129 मैचों में 2551 रन बनाए हैं और 149 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत, पर्थ के बाद गाबा में जारी कंगारुओं का दबदबा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.