आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं. इसी बीच बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पीएसएल में वापसी करने का मन बनाया है. वो 8 साल के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं. आईपीएल की तरह ही पीएसएल के बचे हुए 8 मैच भी 17 मई से ही दोबारा शुरू होंगे. पीएसएल में वो बचे हुए मैचों के लिए लाहौर कलंदर्स की टीम से जुड़ रहे हैं.
Shakib Al Hasan will join Lahore Qalandars for the remainder of the PSL. The former captain of Bangladesh has prior PSL experience with Karachi Kings and Peshawar Zalmi.#PSL10 #Shakibalhasan pic.twitter.com/xW6eAXNGrG
---Advertisement---— Mominul Islam (@MominulCric) May 14, 2025
6 महीने बाकी क्रिकेट में वापसी
शाकिब अल हसन आखिरी बार 6 महीने पहले क्रिकेटिंग एक्शन में नजर आए थे. वो अबू धाबी में हुई टी 10 लीग में बांग्ला टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की तरफ से उन्हें आखिरी बार एशिया कप में खेलते हुए देखा गया था.
🏏 There are unconfirmed reports that Shakib Al Hasan may join the Lahore Qalandars for the remainder of the HBL PSL, subject to approval from the Bangladesh Cricket Board.#HBLPSLX #Bangladesh #ShakibAliHasan pic.twitter.com/8Cw3IGAxXi
---Advertisement---— Ramzy 🇬🇧🇵🇰 (@Ramz_004) May 14, 2025
तीसरी बार बने PSL का हिस्सा
शाकिब अल हसन पहली बार इस लीग का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. इससे पहले भी वो 2 सीजन खेल चुके हैं. इससे पहले वो साल 2016 में वो कराची किंग्स का हिस्सा रहे थे और साल 2017 में पेशावर जाल्मी टीम का हिस्सा थे. 2017 के बाद अब वो 8 साल के लंबे इंतजार के बाद अब 2025 में वो जलवा दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. शाकिब के साथ साथ लाहौर कलंदर्स की टीम में बांग्लादेश के रिशाद हौसेन भी शामिल हैं.
पॉइंट्स टेबल में लाहौर कलंदर्स का हाल
पीएसएल की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो लाहौर कलंदर्स चौथे पायदान पर है. टीम के नाम 9 अंक हैं. शाकिब के टीम में शामिल होने से प्लेऑफ की पहुंचने की उम्मीदें बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम में उनकी एंट्री फ्रेंचाइजी को खिताब का प्रबल दावेदार बनाती है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: क्यों CSK के ये 2 खिलाड़ी नहीं लौट रहे वापस, खुद फ्रेंचाइजी के CEO ने किया कंफर्म