Ranji Trophy में जब स्टार खिलाड़ियों के खेलने की खबर आई तो फैंस को बड़ी खुशी हुई, लेकिन मैदान पर इन प्लेयर्स के फॉर्म ने फैंस को निराश कर दिया. टीम इंडिया के लिए खेल रहे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल होते हुए नजर आए. जिसके कारण ही अब इन प्लेयर्स पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 11 खिलाड़ियों में से सिर्फ 2 ने ही अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया.
30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर भी कई भारतीय टीम के सितारे मैदान पर नजर आ रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने मैदान पर खराब प्रदर्शन किया, जिसके कारण ही अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
A huge crowd gathered to see#ViratKohli𓃵 It had never happened before that 50,000people had come to see#ViratKohli in a #RanjiTrophy
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) January 30, 2025
This remained a dream 4 #MSDhoni
No one knows Dhoni outside #CSK but King Kohli is loved by people all over the world pic.twitter.com/5CiZlSgwzC
केएल राहुल और सिराज हुए बुरी तरह से फेल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कर्नाटक के लिए हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में खेल रहे हैं, जहां पर वो पहली पारी में सिर्फ 26 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. राहुल के पास दूसरी पारी में रन बनाकर वापसी करने का बड़ा मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रहने वाले कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में खेल रहे हैं. जहां पर उन्होंने 72 रन देकर सिर्फ 1 ही विकेट अपने नाम किया है. कुलदीप चोटिल होने के कारण लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, जिसके कारण उनके पास भी वापसी करने का अच्छा मौका है.
हाल में ही टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज ने पहली पारी में 47 रन देकर सिर्फ 1 ही विकेट अपने नाम किया है. टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली भी दिल्ली के लिए रेलवेज़ के खिलाफ खेल रहे हैं. जहां पर अभी तक उनकी बैटिंग नहीं आई है. कोहली इस मैच में रन बनाकर खुद फॉर्म में वापसी करने का पूरा प्रयास करेंगे.
Tum log Kohli Kohli karte raho udhar KL Rahul phir saste me nipat gaya . Koi usko kuch nahi bolega kya ?😒#karvshar #KLRahul #RanjiTrophy pic.twitter.com/7lW463q0vE
— Yukti (@sweetpotayayto) January 30, 2025
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी हो चुके हैं फेल
23 जनवरी से शुरू हुए मुकाबलों में भी कई स्टार भारतीय खिलाड़ी नजर आए थे, जिसमें सबसे बड़ा नाम कप्तान रोहित शर्मा का था. हिटमैन मुंबई के लिए जम्मू और कश्मीर के लिए खेले थे, जहां पर उन्होंने पहली पारी में 3 रन तो वहीं दूसरी पारी में 28 रन ही बनाए थे. जिसके बाद उन्होंने मुंबई रणजी टीम से नाम वापस ले लिया. रोहित के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए इस मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेले. जिसमें जायसवाल ने पहली पारी में 4 रन तो वहीं दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे. इस मुकाबले में शिवम दूबे दोनों पारियों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. इसी मैच में श्रेयस अय्यर भी खेलते हुए नजर आए थे, जोकि पहली पारी में 11 रन तो वहीं दूसरी पारी में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे टी20आई से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, मैच विनर खिलाड़ी हुआ फिट
शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा का दिखा फॉर्म
उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच खेला. जिसमें वो पहली पारी में तो सिर्फ 4 रन ही बना सके लेकिन दूसरी पारी में गिल ने दमदार वापसी की और 102 रनों की पारी खेली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये शतक गिल का आत्मविश्वास बढ़ा सकता है. सौराष्ट्र के स्टार आलरांउडर रविंद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला.
जहां पर रविंद्र ने पहली पारी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में 38 रन देकर 7 विकेट हासिल किया. बल्ले के साथ भी जडेजा ने पहली पारी में 38 रन जोड़े. जडेजा अब असम के खिलाफ भी खेल रहे हैं. कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 11 रन देकर 2 विकेट झटके तो वही दूसरी पारी में 57 रन देकर 2 विकेट लिए. कृष्णा अब हरियाणा के खिलाफ भी खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने लांच की अपनी नई जर्सी, वीडियो देखकर फैंस हुए निराश