Shane Watson: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आयोजन भारत में हो रहा है। 5 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में शेन वॉटसन का पुराना अंदाज देखने को मिला। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा और शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत कर दिया। अब वॉटसन की पारी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है।
शेन वॉटसन का तूफानी शतक
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन ने कमाल कर दिया। उन्होंने इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 52 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वॉटसन ने 12 चौके और 7 छक्के अपने नाम कर लिए। वॉटसन ने इस दौरान 211.54 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वाॉटसन और बेन डंक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी की। वॉटसन का इस मैच में पुराना अंदाज देखने को मिला। कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आउट नहीं कर सका। वॉटसन नाबाद पवेलियन लौटे।
🚨 SHANE WATSON SHOW IN IMLT20 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
– Watson smashed 110* runs from just 52 balls against India Masters, this is the second Hundred for Watson in the league. 💛 pic.twitter.com/k0GD10HzgA
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने बनाया विशाल स्कोर
इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का न्योता ऑस्ट्रेलिया को दिया। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे शेन वाॉटसन और शॉन मार्श ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि 4.3 ओवर में शॉन मार्श 15 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोर्चा बेन डंक ने संभाला। उन्होंने 53 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? 3 दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी