---Advertisement---

क्रिकेट

शेन वॉटसन के तूफानी शतक से इंडिया मास्टर्स हुई चारों खाने चित, 43 की उम्र में दिखाए विरोधी टीम को तारे

Shane Watson: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में शेन वॉटसन ने इंडिया मास्टर्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है।

Shane Watson: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आयोजन भारत में हो रहा है। 5 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में शेन वॉटसन का पुराना अंदाज देखने को मिला। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा और शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत कर दिया। अब वॉटसन की पारी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है।

शेन वॉटसन का तूफानी शतक

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन ने कमाल कर दिया। उन्होंने इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 52 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वॉटसन ने 12 चौके और 7 छक्के अपने नाम कर लिए। वॉटसन ने इस दौरान 211.54 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वाॉटसन और बेन डंक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी की। वॉटसन का इस मैच में पुराना अंदाज देखने को मिला। कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आउट नहीं कर सका। वॉटसन नाबाद पवेलियन लौटे।

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने बनाया विशाल स्कोर

इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का न्योता ऑस्ट्रेलिया को दिया। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे शेन वाॉटसन और शॉन मार्श ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि 4.3 ओवर में शॉन मार्श 15 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोर्चा बेन डंक ने संभाला। उन्होंने 53 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए हैं।

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फाइनल में किससे होगा भारत का मुकाबला? 3 दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts