Syed Mushtaq Ali 2025: भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम ने शार्दुल ठाकुर को कप्तान बना दिया है. इससे पहले उनको मुंबई की रणजी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था. मुंबई की इस टीम में इस बार कई बड़े चेहरे खेलते हुए नजर आएंगे. आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कई सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखाएंगे.
मुंबई की टीम में अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान भी नजर आएंगे, जो कि एक लंबे अरसे के बाद टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. ये दोनों ही रेड बॉल में ज्यादा क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. मुंबई पिछले साल हुए टूर्नामेंट की विजेता है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार इंजरी के चलते वो टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….